बांका में सोना-चांदी दुकान मालिक हत्याकांड का खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार

बांका में सोना-चांदी दुकान मालिक हत्याकांड का खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार

बांका में सोना-चांदी दुकान मालिक हत्याकांड का खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
बांका में सोना-चांदी दुकान मालिक हत्याकांड का खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बांका, 5 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार के बांका जिले के बौंसी थानाक्षेत्र में 30 अगस्त को हुए शिव ज्वेलर्स के मालिक नवीन भुवानियां हत्याकांड को सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर गठित एक विशेष जांच टीम ने इस मामले का खुलासा किया। गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि लूट का विरोध करने पर हत्या की गई थी।

Advertisment

शिव ज्वेलर्स के मालिक नवीन भुवानियां की 30 अगस्त की शाम चार नकाबपोश अपराधियों ने लूटपाट के दौरान विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में मृतक की पत्नी रीता भुवानियां के बयान पर केस दर्ज किया गया था।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी आदर्श यादव (21) और अजीत कुमार (22) ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि लूटपाट का विरोध करने पर ही नवीन भुवानियां की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों आरोपियों ने घटना में शामिल अपने अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बौंसी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने वैज्ञानिक व तकनीकी तरीकों के साथ पारंपरिक ढंग से जांच की। जांच में शामिल पुलिस अधिकारियों ने छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की और अन्य साथियों के नामों का भी खुलासा किया।

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे लूट की योजना में ‘लाइनर’ की भूमिका निभा रहे थे। घटना के दौरान दुकान मालिक द्वारा विरोध करने पर ही गोली मारने की वारदात अंजाम दी गई। पुलिस ने उनके पास से दो मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। छापेमारी दल में बौंसी, चांदन, शंभुगंज, बंधुआकुराबा और पंजवारा थाने के थानाध्यक्ष समेत डीआईयू टीम के अधिकारी शामिल थे। बांका पुलिस ने कहा है कि अपराधियों को हर हाल में कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।

--आईएएनएस

सार्थक/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment