/newsnation/media/media_files/thumbnails/202512283621251-855999.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान के 17 साल बाद घर वापसी ने बीएनपी में एक नए जोश और उत्साह को जन्म दिया है। आगामी आम चुनाव को लेकर बीएनपी की स्टैंडिंग कमेटी ने बड़ी जानकारी साझा की है। तारिक रहमान दो सीटों से चुनावी मैदान में उतरेंगे।
बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट यूएनबी के मुताबिक बीएनपी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य सलाहुद्दीन अहमद ने शनिवार रात को यूएनबी से बात करते हुए इस फैसले की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी के एक्टिंग चेयरमैन तारिक रहमान दो सीटों-बोगुरा-6 और ढाका-17 से चुनाव लड़ेंगे। यह पार्टी का फैसला है।
उन्होंने खालिदा जिया के चुनाव लड़ने की पुष्टि भी की। सलाहुद्दीन ने कहा कि बीएनपी अध्यक्ष खालिदा जिया तीन सीटों, बोगुरा-7, फेनी-1 और दिनाजपुर-3 से चुनाव लड़ेंगी।
पहले चर्चा थी कि बीएनपी के सहयोगी और बांग्लादेश जातीय पार्टी के अध्यक्ष बैरिस्टर अंदलीव रहमान पार्थो ढाका-17 सीट से चुनाव लड़ेंगे, हालांकि सलाहुद्दीन ने इससे साफ इनकार करते हुए कहा कि पार्थो ढाका-17 से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।
खालिदा जिया 23 नवंबर से ही अस्पताल में डॉक्टरों की खास निगरानी में भर्ती हैं। बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, डॉक्टरों ने कहा है कि खालिदा जिया की हालत अब भी गंभीर है।
द डेली स्टार के अनुसार, खालिदा जिया के निजी सचिव एबीएम अब्दुस सत्तार ने सेगुनबगीचा में ढाका डिविजनल कमिश्नर के ऑफिस से नॉमिनेशन पेपर लिए।
बीएनपी मीडिया सेल के सदस्य सायरूल कबीर खान ने कहा, ढाका डिविजनल कमिश्नर शर्फ उद्दीन अहमद चौधरी से सुबह 11:10 बजे नॉमिनेशन पेपर मिले।
तारिक ने शनिवार को अपना नेशनल आइडेंटिटी कार्ड (एनआईडी) रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया और वोटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन भरने के बाद खुद को वोटर के तौर पर रजिस्टर करवा लिया।
द डेली स्टार के अनुसार, वह ढाका नॉर्थ सिटी कॉर्पोरेशन (डीएनसीसी) के वार्ड नंबर 19 के तहत गुलशन इलाके में ढाका-17 चुनाव क्षेत्र में वोटर के तौर पर रजिस्टर होंगे। इसके लिए वह हाउस नंबर 196, गुलशन-2 का पता इस्तेमाल करेंगे।
--आईएएनएस
केके/वीसी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us