/newsnation/media/media_files/thumbnails/murder1_PIkYok3-589957.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
ढाका, 17 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या कर दी गई है। स्थानीय मीडिया आउटलेट्स ने पुलिस अधिकारियों के माध्यम से ये जानकारी दी है।
हत्या बांग्लादेश के गाजीपुर जिले में शनिवार को हुई। द डेली स्टार ने बताया कि लिटन घोष उर्फ काली (55 साल) नाम के कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वह अपनी मिठाई की दुकान में काम करने वाले एक नाबालिग कर्मचारी को बचाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
वह बैशाखी स्वीटमीट एंड होटल का मालिक था। यह दुकान नगरपालिका इलाके के पास बरनगर रोड पर स्थित है। लिटन की मौत के साथ ही बांग्लादेश में बीते एक महीने में ही अब तक 9 हिंदुओं की हत्याएं हो चुकी हैं।
पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब 11 बजे मसूम मिया (28) दुकान में आया। कथित तौर पर केले के पत्ते को अपने खेत से तोड़े जाने को लेकर उसका दुकान में काम करने वाले 17 साल के कर्मचारी से विवाद हो गया। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई।
कुछ देर बाद मसूम मिया के माता-पिता, मोहम्मद स्वपन मिया (55) और मजीदा खातून (45) भी पहुंचे और झगड़े में शामिल हो गए।
जब दुकान मालिक लिटन चंद्र घोष ने बीच-बचाव कर अपने कर्मचारी को बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया।
इसी दौरान लिटन के सिर पर फावड़े से वार किया गया। पुलिस के मुताबिक, चोट इतनी गंभीर थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोग बेहद गुस्से में आ गए, और लोगों ने तीनों आरोपियों, स्वपन मिया, मजीदा खातून और मसूम मिया, को पकड़ लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।
कलिगंज थाने के प्रभारी अधिकारी (ओसी) मोहम्मद जाकिर हुसैन ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और हत्या के मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। शुरुआती प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us