बांग्लादेश में एनसीपी नेता का कमरे में मिला शव, पुलिस कर रही जांच

बांग्लादेश में एनसीपी नेता का कमरे में मिला शव, पुलिस कर रही जांच

बांग्लादेश में एनसीपी नेता का कमरे में मिला शव, पुलिस कर रही जांच

author-image
IANS
New Update
बिजनौर में तालाब में मिला अज्ञात महिला का शव , हत्या की आकांशा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

ढाका, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश में आम चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद से हिंसा में काफी तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। हाल के कुछ दिनों में राजनीतिक हमले और हत्या देखी गई है। बांग्लादेश में कानून व्यवस्था की लगाम यूनुस की अंतरिम सरकार के हाथों से पूरी तरह निकल चुकी है।

Advertisment

इस बीच बांग्लादेशी मीडिया द डेली स्टार की ओर से साझा जानकारी के अनुसार नेशनल सिटीजन पार्टी (एनसीपी) की नेता की मौत का मामला सामने आया है। हालांकि, यह हत्या का मामला है या खुदकुशी का, इसकी अभी जांच की जा रही है।

द डेली स्टार के अनुसार गुरुवार की सुबह ढाका के हजारीबाग के जिगताला इलाके में एक स्टूडेंट हॉस्टल में एक एनसीपी नेता मृत पाई गईं। हजारीबाग पुलिस स्टेशन के ऑफिसर-इन-चार्ज हफीजुर रहमान ने बताया कि मृतक की पहचान एनसीपी के धानमंडी थाना यूनिट की संयुक्त सचिव जन्नत आरा के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि रूमी ने शायद खुदकुशी की है, लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।

हजारीबाग थाना पुलिस को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 4 बजे सूचना मिली। जानकारी मिलने पर थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और जिगताला ओल्ड कच्चाबाजार रोड पर जन्नती फीमेल स्टूडेंट हॉस्टल की पांचवीं मंजिल के एक कमरे से उसकी लटकती हुई शव को बरामद किया। पुलिस ने बताया कि कमरा अंदर से बंद था।

हजारीबाग थाने के ऑफिसर-इन-चार्ज हफीजुर रहमान ने बताया कि रूमी पांच मंजिले हॉस्टल के कमरे में अकेली रहती थी। जांच रिपोर्ट तैयार करने के बाद, बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के मुर्दाघर भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि मौत आत्महत्या थी या हत्या। इसकी जांच चल रही है।

बता दें, हाल के कुछ दिनों में बांग्लादेश में नेताओं पर जानलेवा हमले के मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले बुधवार को अवामी लीग के एक नेता की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। अवामी लीग ने इसका आरोप बीएनपी और जमात के ऊपर लगाया।

--आईएएनएस

केके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment