बांग्लादेश: खालिदा जिया के जनाजे में इन 32 देशों के राजनयिक हो रहे शामिल

बांग्लादेश: खालिदा जिया के जनाजे में इन 32 देशों के राजनयिक हो रहे शामिल

बांग्लादेश: खालिदा जिया के जनाजे में इन 32 देशों के राजनयिक हो रहे शामिल

author-image
IANS
New Update
Dhaka: Begum Khaleda Zia’s Mortal Remains Brought to Gulshan Residence

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को आज सुपूर्द-ए-खाक किया जाएगा। बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री को आखिरी विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा है। जिया के जनाजा-ए-नमाज में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो रहे हैं। वहीं, अंतिम संस्कार में करीब 32 देशों के राजनयिक शामिल हो रहे हैं।

Advertisment

द डेली स्टार के अनुसार, ढाका में मौजूद राजदूत, हाई कमिश्नर और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख बंगम खालिदा जिया की जनाजा-ए-नमाज में शामिल होने के लिए माणिक मिया एवेन्यू जा रहे हैं।

जनाजा में शामिल होने वाले 32 राजनयिकों में अमेरिकी कार्यवाहक राजदूत मेगन बोल्डिन, ब्रिटिश हाई कमिश्नर सारा कुक, चीनी राजदूत याओ वेन और यूरोपियन यूनियन के राजदूत माइकल मिलर शामिल हैं।

इसके अलावा रूस के कार्यवाहक राजदूत एकातेरिना सेमेनोवा, जापानी राजदूत सैदा शिनिची, कैनेडियन हाई कमिश्नर अजीत सिंह, ऑस्ट्रेलियन हाई कमिश्नर सुसान रिले और रेटो सिगफ्राइड रेंगली भी शामिल हैं।

इसके अलावा, नीदरलैंड, लीबिया, फिलीपींस, सिंगापुर, फिलिस्तीन, दक्षिण कोरिया, म्यांमार, इटली, स्वीडन, स्पेन, इंडोनेशिया, नॉर्वे, ब्राजील, मोरक्को, ईरान, अल्जीरिया, ब्रुनेई, थाईलैंड, कतर, डेनमार्क और मलेशिया के राजदूत और हाई कमिश्नर भी जनाजे में हिस्सा ले रहे हैं।

जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी ढाका पहुंचे हुए हैं। ढाका पहुंचने के बाद एस. जयशंकर ने खालिदा जिया के बेटे और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी का शोक संदेश भी तारिक रहमान को सौंपा।

भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हमीदुल्लाह ने मुलाकात की तस्वीरें साझा कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ढाका में लोगों की तरफ से संवेदना जताई। भारत सरकार ने बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर शोक जताया, लोकतंत्र में उनके योगदान को पहचाना, और आने वाले चुनाव के जरिए बांग्लादेश में लोकतांत्रिक बदलाव के बाद संबंधों को मजबूत करने की उम्मीद जताई।

वहीं बीएसएस न्यूज के अनुसार पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक और नेपाल के विदेश मंत्री बाला नंद शर्मा पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे।

--आईएएनएस

केके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment