बांग्लादेश: बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान 11 जनवरी से उत्तरी शहरों का करेंगे दौरा

बांग्लादेश: बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान 11 जनवरी से उत्तरी शहरों का करेंगे दौरा

बांग्लादेश: बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान 11 जनवरी से उत्तरी शहरों का करेंगे दौरा

author-image
IANS
New Update
Tarique Rahman Returns to Dhaka, Receives Warm Welcome

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश में राजनीतिक दलों की हलचल तेज हो चुकी है। चुनाव में अब बस महीनेभर का समय बचा है। ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान 17 साल बाद वापस लौटने के बाद ढाका के बाहर अपना पहला दौरा उत्तरी इलाके से शुरू करेंगे। हालांकि, तारिक का ये दौरा चुनावी नहीं होगा।

Advertisment

बांग्लादेशी मीडिया ने बताया कि यह चार दिनों का दौरा 11 जनवरी से शुरू होगा। फाइनल शेड्यूल के अनुसार, तारिक रहमान 11 जनवरी को ढाका से निकलेंगे और 14 जनवरी को लौटेंगे।

इस दौरान, वह उत्तरी इलाके के नौ जिलों का दौरा करेंगे। वह 11 जनवरी को तंगेल, सिराजगंज और बोगुरा जाएंगे, जहां वह रात में रुकेंगे। वह अगले दिन 12 जनवरी को रंगपुर, दिनाजपुर और ठाकुरगांव जाएंगे और रात्रि प्रवास करेंगे।

इस दौरे के दौरान, बीएनपी के एक्टिंग अध्यक्ष तारिक रहमान मौलाना अब्दुल हामिद खान भसानी, शहीद अबू सईद, स्वर्गीय तैयबा मजूमदार और जुलाई आंदोलन और लंबे लोकतांत्रिक आंदोलन के दौरान मारे गए दूसरे लोगों की कब्रों पर भी जाएंगे।

इसके साथ ही वह प्रार्थना सभाओं में भी शामिल होंगे और घायल जुलाई लड़ाकों और शहीदों के परिवार वालों से मिलेंगे। बीएनपी सूत्रों ने कहा कि संबंधित जिलों के जिला प्रशासन और अधिकारियों को दौरे के बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी दे दी गई है।

इससे पहले मंगलवार को तारिक के प्राइवेट सेक्रेटरी एबीएम अब्दुस सत्तार के हस्ताक्षर वाली चिट्ठी में ढाका, गाजीपुर, तंगेल, सिराजगंज, बोगुरा, गैबांधा, रंगपुर, दिनाजपुर, ठाकुरगांव, पंचगढ़, निलफामारी, लालमोनिरहाट और कुरीग्राम के डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर और अधिकारी को प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी गई। चिट्ठी में कहा गया कि यह दौरा सिर्फ धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों तक ही सीमित रहेगा, जिसमें कब्र पर जाना और प्रार्थना सभा शामिल है। चुनाव आयोग द्वारा जारी कोड ऑफ कंडक्ट का किसी भी तरह से उल्लंघन नहीं किया जाएगा।

--आईएएनएस

केके/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment