बंगाल में महिलाओं का सम्‍मान नहीं :अग्निमित्रा पॉल

बंगाल में महिलाओं का सम्‍मान नहीं :अग्निमित्रा पॉल

बंगाल में महिलाओं का सम्‍मान नहीं :अग्निमित्रा पॉल

author-image
IANS
New Update
बंगाल में महिलाओं का सम्‍मान नहीं : अग्निमित्रा पॉल

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

कोलकाता, 1 जुलाई (आईएएनएस)। कोलकाता दुष्‍कर्म मामले पर सियासत तेज होती जा रही है। भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि बंगाल में महिलाओं का न तो सम्‍मान है और न ही सुरक्षा, यह कोई पहली घटना नहीं है। तीनों आरोपियों में से एक मनोजीत लगातार लड़की को निशाना बनाता था।

भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि तीनों आरोपियों में से मनोजीत लगातार उस लड़की को टारगेट करता था। अगर वह उसकी बात नहीं मानती थी तो उसे सजा मिलती थी। लड़की को मनोजीत के साथ समुद्र किनारे जाकर दो दिन बिताने की धमकी दी जाती थी। अगर वह चली जाती, तो सजा नहीं मिलती और अगर नहीं जाती तो उसे बहुत कष्ट झेलना पड़ता। कई लड़कियों ने कसबा थाने में शिकायत की है, लेकिन कसबा थाने का कहना था कि “मनोजीत तो बहुत ही हेल्पफुल लड़का है।”

अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि यह कोई एकमात्र घटना नहीं है। मनोजीत ने कई महिलाओं का बलात्कार किया है, उनके वीडियो बनाए हैं और उन्हें ब्लैकमेल किया है। जहां भी लड़कियां जाती हैं, वह उनकी तस्वीरें खींचता और ब्लैकमेल करता है।

अग्निमित्रा पॉल ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कहती हैं कि “लक्ष्मी भंडार” जैसी योजना से महिलाओं को सम्मान मिल रहा है, लेकिन महिलाओं को पैसे नहीं, न्याय देने की व्यवस्था होनी चाहिए। इस राज्य में कोई सजा नहीं मिलती। 14 साल में एक भी कड़ा दंड नहीं दिया गया। बंगाल में महिलाओं का न तो सम्‍मान है और न ही सुरक्षा।

उन्‍होंने कहा कि लॉ कॉलेज की जनरल बॉडी के अध्यक्ष तृणमूल विधायक अशोक देव हैं और वह इन सब बातों को अच्छी तरह जानते हैं। अशोक देव ने ही मनोजीत को इस कॉलेज में नौकरी दिलाई थी। टीएमसी का तरीका “एक तरफ नौकरी करो और दूसरी तरफ बलात्कार करो” का है। अगर तृणमूल अब कहती है कि हम कुछ नहीं जानते, तो वह पूरी तरह से झूठ है।

उन्‍होंने दावा किया कि अगर राज्य के हर सरकारी कॉलेज में स्टिंग ऑपरेशन किया जाए, तो ऐसी घटनाएं हर कॉलेज में सामने आएंगी। बाहरी लोग, दूसरे कॉलेजों के छात्र या फिर इसी कॉलेज के सीनियर छात्र पूरे दिन कॉलेज में बैठकर लड़कियों पर अत्याचार करते हैं। जब कोई लड़की पुलिस में शिकायत करती है तो थाना कुछ नहीं करता है।

--आईएएनएस

एएसएच/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment