/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508193485446-579968.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। बतौर निर्देशक ये उनकी पहली सीरीज होगी। इसका इंतजार भी दर्शकों को लंबे समय से था।
अब शाहरुख खान का अपने बेटे संग एक वीडियो सामने आया है। इसमें बताया गया है कि कब ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीव्यू आएगा। इस वीडियो को नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘प्रीव्यू अभी बाकी है मेरे दोस्त, ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीव्यू कल जारी किया जाएगा।’
वीडियो में शाहरुख खान और आर्यन खान दोनों नजर आ रहे हैं। पहले शाहरुख आते हैं और कहते हैं, पिक्चर तो सालों से बाकी है, और बाद में आर्यन कहते हैं, लेकिन शो तो अब शुरू होगा। इसके बाद सीरीज से जुड़े किरदारों की झलक दिखाई देती है।
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख के बेटे आर्यन खान ने इस सीरीज को लिखा भी है। इस शो में फिल्म इंडस्ट्री की चमक-दमक, ग्लैमर और गपशप को लोगों के सामने पेश किया जाएगा। इसका प्रीव्यू 20 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इसमें बॉबी देओल अपना ही किरदार निभाते दिखाई देंगे। कुछ दिनों पहले इसका टीजर रिलीज किया गया था जिसे देखने के बाद फैंस काफी उत्साहित हो गए थे। कहा जा रहा है कि इसमें शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, करण जौहर और कई अन्य कलाकारों के भी कैमियो होंगे।
इस शो में फिल्म इंडस्ट्री के स्याह पहलुओं को भी दिखाया जाएगा। फिल्मी दुनिया को करीब से जानने का मौका यह शो दर्शकों को देने वाला है। खबर तो यह भी है कि इस शो से आर्यन खान की कथित गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी भी डेब्यू करने जा रही हैं।
--आईएएनएस
जेपी/केआर
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.