(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
मुंबई, 9 सितंबर (आईएएनएस)। एनसीपी के दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी अमोल गायकवाड़ ने मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। अमोल गायकवाड़ ने बताया कि वह मास्टरमाइंड शुभम लोनकर से डब्बा कॉलिंग और सिग्नल ऐप के जरिए संपर्क में था।
क्राइम ब्रांच की पूछताछ में गायकवाड़ ने बताया है कि वह डब्बा कॉलिंग के जरिए हत्या के मास्टरमाइंड और वांटेड आरोपी शुभम लोनकर से लगातार बातचीत करता था। इस दौरान उन दोनों की सिग्नल ऐप के जरिए भी बातचीत होती थी, क्योंकि डब्बा कॉलिंग और अन्य ऐप के जरिए हुई बातचीत की लोकेशन का पता लगाना पुलिस के लिए बहुत मुश्किल होता है।
मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया है कि आरोपी गायकवाड़ बाबा सिद्दीकी की हत्या होने से पहले 1 अक्टूबर 2024 से 12 अक्टूबर 2024 तक लगातार शुभम लोनकर के भाई प्रवीण लोनकर के संपर्क में था और हत्या की साजिश को लेकर दोनों के बीच बातें होती थीं। हालांकि, बाबा की हत्या के बाद कुछ दिनों तक ये बातचीत बंद हो गई। पुलिस के मुताबिक, बाबा की हत्या के बाद शुभम के कनाडा पहुंच जाने के बाद गायकवाड़ की फिर से उससे बातचीत शुरू हो गई थी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दो सप्ताह पहले गिरफ्तार होने से पहले भी गायकवाड़ की डब्बा कॉलिंग और सिग्नल ऐप के जरिये शुभम से बात होती थी, लेकिन जांच में अब तक उसके लोकेशन का पता चल नहीं पाया है और ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। गायकवाड़ ने पंजाब में जुलाई 2025 में कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की हत्या में शुभम के कहने पर अहम भूमिका निभाई थी। व्यापारी की हत्या में गायकवाड़ नामजद आरोपी है, इसलिए पंजाब पुलिस जल्द ही उसकी कस्टडी लेने वाली है। सूत्रों के अनुसार, पंजाब पुलिस की टीम इस सप्ताह मुंबई आएगी और क्राइम ब्रांच से उसकी कस्टडी लेगी।
--आईएएनएस
एएसएच/जीकेटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.