जम्मू, 11 जुलाई (आईएएनएस)। बाबा अमरनाथ की यात्रा शुरू हो चुकी है। पिछले 31 साल से लगातार भोलेनाथ के दर्शन को आ रहे संजीदा जैन ने गुरुवार को कहा कि इस बार सरकार ने बहुत अच्छा इंतजाम किया है।
संजीदा जैन ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, मैं बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन को 1990-91 से आ रहा हूं। यह मेरी 31वीं यात्रा है। मेरे साथ यह रामकली (बंदरिया) है। यह इसकी दूसरी यात्रा है। सुरक्षा का बहुत ही अच्छा इंतजाम किया गया है। किसी भी तरह की कोई कमी नजर नहीं आ रही है। हम यही चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग यहां आए और सभी भक्तों को भोलेनाथ दर्शन दें।
ऑपरेशन सिंदूर पर संजीदा जैन ने कहा कि इसकी धमक पूरे विश्व में दिख रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने जो किया है, वैसा किसी ने भी नहीं किया है।
अमरनाथ यात्रा 2025, 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी। अमरनाथ यात्रा को बाबा बर्फानी की यात्रा भी कहा जाता है। हिंदुओं के लिए यह महत्वपूर्ण तीर्थयात्रा है। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद हो रही इस यात्रा के लिए सरकार ने विशेष व्यवस्था की है।
यात्रा के दो मार्ग हैं। पहलगाम मार्ग और बालटाल मार्ग। पहलगाम मार्ग 48 किलोमीटर लंबा है और आसान है जबकि बालटाल मार्ग 14 किलोमीटर लंबा है, लेकिन कठिन है। यात्रा मार्ग पर 35 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। कुल 74 हजार सीसीटीवी कैमरे और फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है।
--आईएएनएस
पीएके/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.