KIA Seltos 2026: इतने सारे हाईटेक फीचर्स के साथ सामने आई नई KIA सेल्टोस, इतनी हो सकती है कीमत

KIA Seltos 2026: किआ सेल्टोस की बुकिंग शुरू हो गई है. दो जनवरी 2026 तक भारत में इसे लॉन्च किया जा सकता है. कार की एक्स शो-रूम प्राइस 11 लाख रुपये हो सकती है और इसका टॉप मॉडल 21 लाख रुपये में लोगों में मिल सकता है.

KIA Seltos 2026: किआ सेल्टोस की बुकिंग शुरू हो गई है. दो जनवरी 2026 तक भारत में इसे लॉन्च किया जा सकता है. कार की एक्स शो-रूम प्राइस 11 लाख रुपये हो सकती है और इसका टॉप मॉडल 21 लाख रुपये में लोगों में मिल सकता है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Unique HiTech Features of KIA Seltos 2026 Launched in Indian With Latest Design

KIA Seltos 2026

KIA Seltos 2026: किआ सेल्टोस 2026 को दुनिया भर में पेश कर दिया गया है. दो जनवरी 2026 को भारत में इस कार को ऑफिशियली लॉन्च किया जाएगा. 11 दिसंबर से इसकी बुकिंग शुरू होने वाली है. बुंकिग के लिए टोकन प्राइस 25,000 रुपये तय की गई है. अनुमान है कि कार की एक्स शोरूम प्राइस 11 लाख से 21 लाख रुपये के बीच हो सकती है. कार दो नए कलर मॉडल में सामने आएगी, जिसमें Morning Haze और Magma Red शामिल हैं. गाड़ी का Exterior और Interior दोनों ही दमदार हैं. आइये जानते हैं, इसके बारे में सब कुछ…

Advertisment

Expected Price

  1. टॉप-एंड वेरिएंट- करीब 20 लाख रुपये से 21 लाख रुपये तक हो सकती है. 
  2. बुकिंग राशि- 25,000 रुपये तय की गई है. 
  3. 2 नए कलर- Morning Haze और Magma Red

2026 Kia Seltos के डायमेंशन

  1. लंबाई- 4,460 एमएम
  2. चौड़ाई- 1,830 एमएम
  3. व्हीलबेस- 2,690 एमएम
  4. बूट स्पेस- 447 लीटर

2026 Kia Seltos के Key Features

  1. KIA Seltos 2026 कई आधुनिक सुविधाओं और सुरक्षा फीचर्स के साथ लॉन्च आती है. 
  2. मोस्ट अवेटेड पैनोरमिक सनरूफ अब नई सेल्टोस में उपलब्ध होगा.
  3. पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 8-स्पीकर बोस (BOSE) प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स इसमें शामिल हो सकते हैं.
  4. इसमें आपको वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो (Android Auto) और एप्पल कारप्ले (Apple CarPlay) की सुविधा मिलेगी. 

2026 Kia Seltos के Safety Features

  1. KIA Seltos 2026 लेवल-2 ADAS 21 autonomous फीचर्स के साथ आती है. इसमें Forward Collision Warning, Lane Keeping Assist, Smart Cruise Control जैसी सुविधाएँ शामिल हैं. 
  2. KIA Seltos 2026 के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग मिलते हैं.
  3. बेहतर पार्किंग और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया गया है.
  4. कार में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB) ऑटो-होल्ड के साथ, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और हिल-होल्ड असिस्ट जैसी सुविधाएं भी दी गईं हैं.

2026 Kia Seltos का दमदार इंजन

नई किआ सेल्टोस दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के ऑप्शन के साथ आएगी. इसमें 160 hp और 253 Nm वाला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, 144 Nm वाला 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन और  115 hp और और 116 hp और 250 Nm टॉर्क वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. 

2026 Kia Seltos का Exterior कैसा है

सामने की तरफ से किआ का नया डिजिटल टाइगर फेस है. इसमें एक चौड़ी, ज्यादा सीधी आयातकार ग्रिल और एक नया दो हिस्से वाला हेंडलैंप क्लस्टर है. इसमें "आइस क्यूब" LED मेन लैंप और वर्टिकल LED "स्टार मैप" DRLs शामिल हैं. बोनट इस बार अधिक सपाट बनाया गया है. ये कार को मजबूत लुक देता है. ब्लैक अलॉय व्हील्स इसमें दिए गए हैं. ज्यादा स्लीक प्रोफाइल के लिए कार में पॉप-आउट डोर हैंडल फीचर दिया गया है. पीछे की ओर पूरी चौड़ाई वाली लाइट बार के साथ कनेक्टेड LED टेललाइट्स दिया गया है. ये कैरेंस क्लैविस जैसा ही डिजाइन है.

2026 Kia Seltos का Interior कैसा है

केबिन को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है, जो ज्यादा प्रीमियम फील के साथ देता है. इसे फ्लोटिंग डुअल-पैनल डिस्प्ले से हाइलाइट किया गया है. कार में एक बड़ा 30-इंच "ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्ले" पैनल होगा, जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट फीचर से लैस होगी. 

Advertisment