logo-image

फाक्सवैगन पोलो, वेंटो के दाम अगले महीने से ढाई प्रतिशत बढ़ जाएंगे

मारुति सुजूकी इंडिया, निसान, रेनाल्ट ,इंडिया, हौंडा कार्स, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, फोर्ड इंडिया, इसूजू, बीएमडब्ल्यू इंडिया, आडी इंडिया और हीरो मोटो कार्प पहले ही दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकीं हैं.

Updated on: 24 Dec 2020, 02:54 PM

नई दिल्ली:

जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फाक्सवैगन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपनी हैचबैंक पोलो और मध्यम आकार सेडान वेंटा के दाम भारत में अगले महीने से ढाई प्रतिशत तक बढ़ायेगी. फाक्सवैगन इस घोषणा के साथ ही उन अन्य कार निर्माता कंपनियों के साथ शामिल हो गई है जिन्होंने पहले ही दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है. 

मारुति सुजूकी इंडिया, निसान, रेनाल्ट ,इंडिया, हौंडा कार्स, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, फोर्ड इंडिया, इसूजू, बीएमडब्ल्यू इंडिया, आडी इंडिया और हीरो मोटो कार्प पहले ही दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकीं हैं. फाक्सवैगन यात्री कार्स इंडिया ने एक वक्तव्य में कहा है, 'तमाम जरूरी सामान और सेवाओं की लागत बढ़ने से फाक्सवैगन इंडिया जनवरी 2021 से अपने पोलो और वेंटों के सभी मॉडल के दाम 2.5 प्रतिशत तक बढ़ने की घोषणा करती है.' कंपनी की पोलो का दाम 5.88 लाख रुपये और वेंटो का दाम 8.94 लाख रुपये से शुरू होता है.'