अगले महीने ग्रैंड एंट्री करेंगी ये कारें, शानदार फीचर्स से जीतेंगी दिल

Upcoming Cars In August 2022: अगले महीने मारुति सुजुकी, ह्युंडाई और टोयोटा जैसी वाहन निर्माता कंपनियां अपने नए मॉडल्स लॉन्च करने जा रही है. तो आइए जल्दी से जान लेते हैं, अगले महीने किन कारों की एंट्री बाजार में होने जा रही है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Upcoming Cars In August 2022

Upcoming Cars In August 2022( Photo Credit : Newsnation)

Upcoming Cars In August 2022: जुलाई महीने का आखिरी हफ्ता चल रहा है, इसी के साथ अगले महीने की शुरुआत भी होने जा रही है. अगले महीने अगस्त में कुछ शानदार गाड़ियां बाजार में ग्रैंड एंट्री करने जा रही हैं. अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस खबर को पढ़ना आपके लिए फायदेमंद होगा.  दरअसल अगले महीने मारुति सुजुकी, ह्युंडाई और टोयोटा जैसी वाहन निर्माता कंपनियां अपने नए मॉडल्स लॉन्च करने जा रही है. तो आइए जल्दी से जान लेते हैं, अगले महीने किन कारों की एंट्री बाजार में होने जा रही है.

Advertisment

मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara)
अगले महीने अगस्त में लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara)की एंट्री हो सकती है. कंपनी ने 20 जुलाई को  ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) को पेश किया था. इस कार के लिए प्री- ऑर्डर में ही 13000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है. नई हाइब्रिड एसयूवी ग्रैंड विटारा को सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार माना जा रहा है. कंपनी का दावा है कि 1 लीटर पेट्रोल की खपत में कार 28 किलोमीटर दूरी कवर करेगी. 

ये भी पढ़ेंः इस महीने इन कारों की खरीद पर चल रहा है बंपर ऑफर, जल्दी कीजिए

ह्युंडाई टक्सन (Hyundai Tucson)
वाहन निर्माता कंपनी ह्युंडाई भी अगले महीने अपनी एसयूवी कार ह्युंडाई टक्सन को लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने कार के लिए प्री- बुकिंग शुरू कर दी है. नई एसयूवी में ग्राहकों दो इंजन विकल्प दिए जाएंगे. माना जा रहा है कि ह्युंडाई की इस कार को कंपनी अगले महीने 4 अगस्त को लॉन्च कर सकती है.

टोयोटा एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder)
वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर को अगले महीने 16 अगस्त को लॉन्च कर सकती है. बता दें कंपनी 25 हजार रुपये टोकन अमाउंट के साथ कार की प्री-बुकिंग शुरू कर चुकी है. नई कार में इलेक्ट्रिक तकनीक वाला इंजन दिया गया है.

Cars In August 2022 Maruti Suzuki Grand Vitara Upcoming Cars In August 2022 maruti toyota upcoming cars in india Toyota Urban Cruiser Hyryder Upcoming Cars in India Hyundai Tucson
      
Advertisment