TVS Motor की बिक्री फरवरी में 15% घटकर ढाई लाख वाहन रही

टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को बताया कि फरवरी 2020 में उसकी दुपहिया वाहन बिक्री एक साल पहले इसी माह के मुकाबले 15.39 प्रतिशत घटकर 2,53,261 वाहन रह गई.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
tvs

TVS Motor( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को बताया कि फरवरी 2020 में उसकी दुपहिया वाहन बिक्री एक साल पहले इसी माह के मुकाबले 15.39 प्रतिशत घटकर 2,53,261 वाहन रह गई. कंपनी के मुताबिक बीएस- चार वाहनों की बिक्री में कमी आने और कोरोना वायरस फैलने की वजह से कलपुर्जों की आपूर्ति प्रभावित होने से उसकी बिक्री कम हुई है. कंपनी ने कहा, 'कंपनी तय योजना के अनुरूप डीलर के स्तर पर बीएस- चार वाहनों के स्टॉक को कम करने की राह पर आगे बढ़ रही है. उसे पूरा विश्वास है कि इस महीने इस स्टॉक को बेच दिया जायेगा.'

Advertisment

और पढ़ें: बगैर पेट्रोल और डीजल के भी सड़क पर दौड़ेगी आपकी कार, बस करना होगा ये काम

कंपनी ने कहा है कि इसके साथ ही कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते बीएस- छह वाहनों के कुछ कलपुर्जों की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है. इस स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य बनाने के प्रयास जारी हैं. कंपनी के मुताबिक फरवरी में उसके दुपहिया वाहनों की कुल बिक्री 2,35,891 इकाई रही जो कि एक साल पहले इसी माह में 2,85,611 इकाई थी. इस प्रकार इस साल बिक्री 17.4 प्रतिशत कम हुई है. इस दौरान घरेलू बाजार में दुपहिया वाहनों की बिक्री 26.72 प्रतिशत घटकर 1,69,684 वाहन रह गई जबकि फरवरी 2019 में 2,31,582 दुपहिया की बिक्री हुई थी.

इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री 3.29 प्रतिशत घटकर 1,18,514 इकाई रही जबकि पिछले साल कंपनी ने 1,22,551 मोटर साइकिल की बिक्री की थी. कंपनी की स्कूटर बिक्री भी 30.25 प्रतिशत घटकर 60,633 इकाई रह गई.

Source : Bhasha

TVS Motor TVS Motor Sales TVS Auto News in Hindi
      
Advertisment