logo-image

Toyota India की बिक्री में आया जबरदस्त उछाल, जनवरी 2021 में बिकी 11,126 गाड़ियां

कंपनी के इन आंकड़ों से साफ जाहिर है कि भारतीय ग्राहकों में टोयोटा की गाड़ियों को लेकर काफी दिलचस्पी बढ़ी है. टोयोटा इंडिया ने दिसंबर 2020 में कुल 7487 गाड़ियां बेची थीं.

Updated on: 02 Feb 2021, 04:28 PM

नई दिल्ली:

टोयोटा इंडिया (Toyota India) ने जनवरी 2021 में कुल 11,126 गाड़ियों की बिक्री की. कंपनी ने 2021 के पहले महीने की सेल्स रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी. टोयोटा इंडिया ने बताया कि उन्होंने जनवरी 2020 में कुल 5804 गाड़ियां बेची थीं. जनवरी 2020 की तुलना में टोयोटा ने जनवरी 2021 में 92 प्रतिशत (5322 गाड़ियां) ज्यादा गाड़ियों की बिक्री की है.

ये भी पढ़ें- टाटा मोटर्स ने लिमिटेड एडीशन Tiago किया लॉन्च, सेफ्टी के मामले में है सबसे आगे

कंपनी के इन आंकड़ों से साफ जाहिर है कि भारतीय ग्राहकों में टोयोटा की गाड़ियों को लेकर काफी दिलचस्पी बढ़ी है. टोयोटा इंडिया ने दिसंबर 2020 में कुल 7487 गाड़ियां बेची थीं. टोयोटा की ग्लैंजा (Glanza) और अर्बन क्रूजर (Urban Cruiser) भी काफी डिमांड है. बता दें कि ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर Toyota और Suzuki की साझेदारी का हिस्सा हैं. कंपनी ने बताया कि Toyota-Suzuki की पहली यूनिट बिकने के बाद से इस साझेदारी की 50 हजार से भी ज्यादा गाड़ियां बिक चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- How To Increase Car Mileage: कार की माइलेज बढ़ाने के लिए यहां जानिए बेहद आसान तरीके

इनके अलावा टोयोटा इंडिया की फॉर्च्यूनर (Fortuner) और इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) का जलवा अभी भी कायम है. कंपनी लगातार इन मॉडलों के साथ बदलाव कर रही है. कंपनी ने Innova Crysta को कुछ बदलाव के साथ नए रूप में बीते साल दिसंबर में लॉन्च किया था जबकि Fortuner के फेसलिफ्ट को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है.