Upcoming Electric Cars: भारत में जल्द लॉन्च होंगी ये टॉप-4 इलेक्ट्रिक कारें, देखें Photos

इस सितंबर महीने में 4 बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने वाली है. इनमें 15 लाख से लगाकर 2 करोड़ तक की गाड़ियां हैं... चलिए जानें...

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
car-launch

car-launch( Photo Credit : news nation)

जमाना इलेक्ट्रिफाय हो रहा है! साथ ही एडवांस हो रहे हैं हम भी, इसलिए चाहे स्मार्टफोन्स हो या फिर हो वाहन, दरकार है हर एक चीज के अपडेट और अपग्रेड होने की. यही वजह है कि आजकल सड़कों पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तादात बढ़ने लगी है. जहां पहले पेट्रोल-डीजल जलाकर, इंधन पर ज्यादा पैसे खर्चकर और पर्यावरण को प्रदूषित कर हम अपने घर या दफ्तर पहुंचते थे. आज बिल्कुल ही इको फ्रेंडली तरीके से ये फासला तय कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के शौकीन हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है... 

Advertisment

दरअसल भारत में लगातार बढ़ते इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग को देखते हुए, कई मशहूर इंटरनेश्नल वाहन निर्माता कंपनियां भी अपनी नई कारों के साथ ऑटो बाजार में धमाल मचाने को तैयार है, ऐसे में अगर आप भी इस साल इलेक्ट्रिक कार खरीदने के ख्याल में हैं, तो चलिए इस महीने सितंबर में लॉन्च होने वाली गाड़ियों के बारे में जानें...

1. TATA Nexon EV

हालांकि भारतीय सड़कों पर ये टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार अपने कब्जा जमा चुकी है. मगर अभी कंपनी ग्राहकों को एक और बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है. दरअसल कंपनी इस 14 सितंबर को TATA Nexon EV का अपडेटेड वेरिएंट पेश करने जा रही है, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये के आसपास होगी. 

publive-image

2. BMW iX1  

शानदार लुक्स और कमाल परफॉर्मेंस के साथ, इस महीने BMW iX1 ऑटो बाजार में धांसू एंट्री करने वाली है. खबरों के मुताबिक BMW इस कार को 15 सितंबर को पेश कर सकती है, जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है.  

publive-image

3. Mercedes Benz EQS SUV

ये एक लग्जरी कार होने वाली है, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट पर आधारित है. कार कंपनी इसमें ग्राहकों को हर संभव सुविधा देने का प्रयास करेगी, जिसे दुनिया के सामने इसी महीने की 20 तारीक को पेश किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस कार की कीमत 2 करोड़ रुपये के आसपास रह सकती है. 

Advertisment

publive-image

4. Volvo C40

60 लाख रुपये की कीमत के साथ, इस महीने की 18 सिंतबर को पेश होने जा रही ये कार बेहद ही दमदार होगी. जो ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियों में एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.  

publive-image

Source : News Nation Bureau

टाटा नेक्सन Tata Nexon EV मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस डिलीवरी के बाद 40 दिन तक क्या करें Upcoming cars Mercedes-Benz EQS Volvo C40 Recharge BMW iX1
Advertisment