देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा अभी भी बरकरार है. देश में जब लोग कार खरीदते हैं तो उनके लिए माइलेज सबसे ज्यादा माइने रखता है. माइलेज के अलावा डीजल कार खरीदने के और भी कई फायदे हैं. पेट्रोल के दाम दिन-प्रतिदिन आसमान छू रहे हैं. आज भी पेट्रोल और डीजल के दामों में काफी बड़ा फासला है. पेट्रोल के मुकाबले डीजल के कम दाम और ज़्यादा माइलेज डीजल कारों की कामयाबी की असली वजह लगती है.
आइए जानते हैं सबसे ज़्यादा माइलेज देनेवाली भारत में टॉप 5 डीजल कारेंः
Source : News Nation Bureau