महिंद्रा की इन 3 दमदार गाड़ियों पर लाखों की छूट! जानें सारी डिटेल...

महिंद्रा की कारों पर बड़ी छूट मिल रही है. इस आर्टिकल में ऐसी तीन गाड़ियां बताने जा रहे हैं, जिनपर लाखों का डिस्काउंट मिलेगा...

महिंद्रा की कारों पर बड़ी छूट मिल रही है. इस आर्टिकल में ऐसी तीन गाड़ियां बताने जा रहे हैं, जिनपर लाखों का डिस्काउंट मिलेगा...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
Mahindra-Discount

Mahindra-Discount( Photo Credit : news nation)

अबतक का सबसे बड़ा बचत ऑफर! महिंद्रा की कारों पर मिल रही 1.25 लाख रुपये तक की बड़ी छूट... दरअसल त्योहारी सीजन चल रहा है. देशभर में नई चीजें खरीदने का ट्रेंड है, ऐसे में जो लोग हाल-फिलहाल में कार लाने की सोच रहे थे, उनके लिए अबतक का सबसे बेहतरीन मौका है. क्योंकि इस महीने यानि अक्टूबर में मशहूर कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर 1.25 लाख रुपये तक की बड़ी छूट दे रही है... चलिए जानें इस बारे में...

Advertisment

बता दें कि महिंद्रा अपने इन चुनिंदा मॉडल्स की खरीद पर एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट और एक्सेसरीज़ के रूप में तमाम छूट दे रही हैं, जिसका फायदा ग्राहक बड़ी ही आसानी से उठा पाएंगे. चलिए जानें किन-किन गाड़ियों पर ये छूट मिल रही है.

1. महिंद्रा बोलेरो 

5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आने वाली महिंद्रा बोलेरो पर बड़ी छूट मिल रही है. अगर इस महीने यानि अक्टूबर में आप बोलेरो खरीदते हैं, तो आपको 70,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है. बता दें कि ग्राहक खासतौर पर क्रमशः B6 और B6 (O) वेरिएंट की खरीद पर 20,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज़ के साथ 15,000 रुपये और 50,000 रुपये के अतिरिक्त कैश डिस्काउंट का लाभ उठा पाएंगे. 

2. महिंद्रा बोलेरो नियो

ग्राहक महिंद्रा बोलेरो नियो भी खरीद सकते हैं, जिसपर इस महीने अधिकतम 50,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. बता दें कि कंपनी बोलेरो नियो के एन4 और एन8 ट्रिम में 5,000 रुपये और 11,000 रुपये तक की कम कीमत के साथ मिल रही है. साथ ही एन10 और एन10 (ओ) वेरिएंट पर कंपनी 30,000 रुपये तक की छूट दे रही है. 

3. महिंद्रा एक्सयूवी300

1.5-लीटर डीजल इंजन विकल्प के साथ आने वाली महिंद्रा XUV300 पर 90,000 रुपये तक की भारी छूट मिल रही है. बता दें कि ये छूट पेट्रोल और डीजल वेरिएंट दोनों पर मिल रही है. हालांकि वेरिएंट के हिसाब से इसपर थोड़ा-बुहत फर्क आ सकता है. 

Source :

Mahindra Discount Offers Mahindra XUV300 Discount Offers Mahindra XUV400 Discount Offers Mahindra Bolero Discount Offers महिंद्रा बोलेरो डिस्काउंट ऑफर महिंद्रा बोलेरो नियो डिस्काउंट ऑफर
      
Advertisment