Tata Nexon SUV की कीमत में आया उछाल, कीमत जानकार रह जाएंगे हैरान

नेक्सॉन मॉडल के डीजल वर्जन XZA+(O) डार्क एडीशन की कीमत में 11,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसके फीचर्स भी उतने ही दमदार हैं.

नेक्सॉन मॉडल के डीजल वर्जन XZA+(O) डार्क एडीशन की कीमत में 11,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसके फीचर्स भी उतने ही दमदार हैं.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
jhhjhg

Tata Nexon SUV की कीमत में आया उछाल( Photo Credit : tata motors)

मार्किट में जैसे-जैसे नई कारें आ रही हैं वहीं ग्राहकों को देखकर कंपनी भी नए-नए डिस्काउंट निकाल रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा मोटर्स की ओर से नेक्सॉन कॉम्पैक्ट एसयूवी के मॉडल के आधार पर कीमतों में 11 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 7.30 लाख से लेकर 13.35 लाख तक हो गई हैं. नई कीमतें लागू होने के बाद नेक्सॉन मॉडल के डीजल वर्जन XZA+(O) डार्क एडीशन की कीमत में 11,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें पेट्रोल व डीजल XZ+ मैनुअल वैरिएंट, पेट्रोल XZ+ और XZA+ डार्क एडीशन व डीजल XM (S) ट्रिम शामिल हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- भारतीय अरबपतियों को पसंद है ये बेहतरीन कारें, देखें लिस्ट

इलेक्ट्रिक वाहनों की भी बढ़ाई थीं कीमतें 

इस साल सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की कीमत जितनी बढ़ाई है उतना ही कंपनी ने ऑफर्स भी निकालें हैं. कंपनी की ओर से इसी साल मई में नेक्सॉन इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में भी 16 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी देखी गई थी. ये वाहन XM, XZ+ और XZ+ Lux में आते हैं. अन्य वैरिएंट की कीमतों में 16000 रूपए तक की बढ़ोतरी देखी गई है. 

यह भी पढ़ें- 60 हज़ार के डिस्काउंट में खरीदें ये 7 सीटर कार, जानें इसके दमदार फीचर्स

Source : News Nation Bureau

Tata Nexon Tata Nexon EV AUTO Latest Auto News Nexon EV suv cars tata cars
      
Advertisment