टाटा टियागो ने बाजार में उतरने के बाद आल्टो , वैगन आर, सैंट्रो , सिलेरियो जैसी हैचबैक कारों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है। टाटा टियागो का नया वर्जन 12 सितंबर को लॉन्च होने वाला है। टाटा मोटर्स कंपनी के लिए टियागो सफल कार के रूप में साबित हुई है। हैचबैक सिलेरियो एक जैसा इस कार में क्रॉसओवर ट्रीटमेंट दिया जाएगा। इन दिनों कारों में क्रॉसओवर सेगमेंट का जमकर क्रेज़ है, जिसके चलते कुछ हैचबैक में ये ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। नई टियागो में फॉक्स स्किड प्लेटें, टॉप पर रूफ रेल और रूफ माउंटेड स्पॉइलर मिल सकता है। इसमें नए 14 इंच वील्ज मिलने की भी उम्मीद है। Tiago NRG तीन बॉडी कलर आॅप्शंस में उपलब्ध होगी।
टियागो कार के अंदर ज्यादा बदलाव नहीं हो किये जा सकते है। इनमें आॅल ब्लैक कैबिन में कंट्रास्टिंग आॅरेंज इंसर्ट्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें डेनिम इंस्पायर्ड फैब्रिक भी दिया जा सकता है। 5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम हो सकता है जो कि वॉइस कमांड, नैविगेशन और 8 स्पीकर सिस्टम को सपोर्ट करेगा। पुराने मॉडल के मुकाबले जल्द लॉन्च होने जा रही Tiago NRG लंबी-चौड़ी हो सकती है। इसका ग्राउंट क्लियरेंस ज्यादा होने के साथ बॉडी क्लैडिंग भी दी जा सकती है।
और पढ़ें: नोकिया 9 में होंगे पांच रियर कैमरे, लॉन्च से पहले लीक हुई फोटो, ये होंगे डिज़ाइन और फीचर्स
इंजन की अगर बात करें तो, ये सेम रहने की उम्मीद है। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों के ही ऑप्शन होंगे। पेट्रोल मॉडल में 1.2-litre, 3 सिलिंडर इंजन होगा जो कि 84bhp और 114Nm का आउटपुट देगा। वहीं डीजल मॉडल में 1.0-litre, थ्री पॉट मोटर होगा जो कि 69bhp और 140Nm का आउटपुट देगा। लॉन्च होने के बाद टियागो का मुकाबला Maruti Suzuki Celerio X और Renault Kwid जैसी कारों से होगा।
Source : News Nation Bureau