logo-image

टाटा मोटर्स ने Tata Nexon EV से उठाया पर्दा, फुल चार्ज पर चलेगी 300 किलोमीटर

21 हजार रुपए में इसे बुक किया जा सकेगा. टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक एसयूवी को जनवरी 2020 में बाजार में उतारेगी. 20 जनवरी से इसकी बुकिंग शुरू होगी.

Updated on: 19 Dec 2019, 07:12 PM

नई दिल्ली:

टाटा मोटर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) से पर्दा उठा दिया है. मुंबई में गुरुवार को नेक्सॉन इलेक्ट्रिक का ग्लोबल डेब्यू ईवेंट हुआ. 21 हजार रुपए में इसे बुक किया जा सकेगा. टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक एसयूवी को जनवरी 2020 में बाजार में उतारेगी. 20 जनवरी से इसकी बुकिंग शुरू होगी.

बता दें कि इस कार में नई जिप्ट्रॉन इलेक्ट्रिक पावरट्रेन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है. इस कार में परमानेंट मैग्नेंट एसी मोटर का इस्तेमाल किया गया है. जिसे लिथियम-आयन बैटरी से पावर मिलेगी. बैटरी वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस होगी.

इसे भी पढ़ें:NCLAT ने साइरस मिस्त्री को चेयरमैन पद पर बहाल कर Tata Sons को दिए ये जरूरी निर्देश

टाटा मोटर्स का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह 300 किलोमीटर की रेंज देगी. यानी इलेक्ट्रिक नेक्सॉन 300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. नेक्सॉन ईवी में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 129hp की पावर और 245Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

नेक्सॉन इलेक्ट्रिक 4.6 सेकंड में 60 किलोमीटर प्रति घंटा और 9.9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. टाटा मोटर्स ने बताया कि इस कार को 10 लाख किलोमीटर से ज्यादा टेस्ट किया गया है.

और पढ़ें:होंडा (Honda) ने बिहार में अपनी पहली BS-6 बाइक एसपी-125 पेश की

वहीं स्टैंडर्ड होम चार्जर से बैटरी को चार्ज करने में 8 घंटे का वक्त लगेगा. वहीं फास्ट चार्जर से 60 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. एक मिनट चार्ज करने पर कार 4 किलोमीटर चलेगी. वहीं अगर बैटरी 50 प्रतिशत चार्ज हो तो 150 किलोमीटर तक इस कार से जा सकते हैं. इस कार की बैटरी 8 साल तक चलेगी.

नेक्सॉन इलेक्ट्रिक तीन वेरियंट (XM, XZ+ और XZ+ Lux) में आएगी. इसका लुक काफी हद तक स्टैंडर्ड नेक्सॉन (पेट्रोल-डीजल मॉडल) होगा. इसमें वो तमाम फिचर होंगे जो टाटा नेक्सॉन के डिजल-पेट्रोल में है.