logo-image

TATA MOTORS ने MICRO SUV से उठाया पर्दा , कम कीमत में शानदार फीचर्स

भारतीय ऑटो कंपनी Tata Motors ने अपनी नई Micro SUV Tata Punch को लॉच कर दिया है. इसकी बुकिंग भी आज से शुरू हो गई है, ग्राहक 21000 रुपये देकर TATA PUNCH को बुक करा सकते हैं. हालांकि इसकी कीमतों को लेकर अभी तक कंपनी ने खुलासा नहीं किया है. 

Updated on: 04 Oct 2021, 01:08 PM

New Delhi:

भारतीय ऑटो कंपनी Tata Motors ने अपनी नई Micro SUV Tata Punch को लॉच कर दिया है. इसकी बुकिंग भी आज से शुरू हो गई है, ग्राहक 21000 रुपये देकर TATA PUNCH को बुक करा सकते हैं. हालांकि इसकी कीमतों को लेकर अभी तक कंपनी ने खुलासा नहीं किया है. बता दें की टाटा अल्ट्रोज कंपनी की पहली कार है जिसे नए अल्फा आर्किटेक्चर मॉड्यूलर प्लेटफार्म के साथ लाया गया है. इसकी ख़ास बात ये है की आप कम कीमत देकर इस टाटा पंच में बेहतरीन फीचर्स का लुफ्त उठा सकते है. Tata Punch माइक्रो SUV की शुरुआती 4.99 लाख रुपये के आसपास हो सकती है जो कि अपने सेगमेंट की गाड़ियों में सबसे कम कीमत मानी जा रही है. आप 21 हजार रुपये से इस स्टाइलिश कार को बुक कर सकते हैं.

यह भी पढ़े- परिणीति चोपड़ा: मैं साइना की तरह अभिनय नहीं करना चाहती, मैं साइना बनना चाहती हूं

Tata Punch को लेकर अब तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक इस माइक्रो एसयूवी को Pure, Adventure, Accomplished और Creative  जैसे 4 ट्रिप ऑप्शंस के साथ पेश किया जा सकता है. टाटा पंच में आपको 9 कलर ऑप्शन चूसे करने को मिलेंगे , जिनमें से  3 मोनोटोन और 6 डुअल टोन कलर ऑप्शंस होंगे. इसमें 16 इंच की डुअल टोन अलॉय व्हील्ज देखने को मिलेंगी. बाकी इसमें पावरफुल इंजन और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। भारतीय बाजार में Tata Punch का मुकाबला Maruti Suzuki Ignis, Renault Kiger, Nissan Magnite, Hyundai की आने वाली Casper के साथ-साथ Citroen C3 से होने की की जा रही है.

यह भी पढ़े- दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, बारिश की संभावना

टाटा मोटर्स ने ख़ास कर SUV के लुक पर दिया है जो इसका प्लस पॉइंट माना जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  टाटा अल्ट्रोज को कंपनी की इंपेक्ट 2.0 डिजाइन थीम पर तैयार किया गया है. जिसके दोनों तरफ  प्रोजेक्टर हेडलैंप लगे हैं. डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों को फ्रंट फॉग लैंप के साथ रखा गया है. इसके फॉग लैंप को बंपर पर पोजिशन किया गया है.साइड प्रोफाइल में ध्यान दें तो यहां पीछे वाले डोर को  दरवाजे के ऊपरी हिस्से से जोड़ा गया है जिसका कलर ब्लैक रखा गया है.