झील में नहा रहे बच्चों के पास पहाड़ी से गिरा भारी पत्थर, बाल-बाल बची जान
ग्रेटर नोएडा में नवचयनित 231 आरक्षियों के लिए जेटीसी प्रशिक्षण शुरू
विश्व जूनोसिस दिवस : जानिए क्या हैं जूनोटिक रोग, कैसे करें बचाव
मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण 27 प्रतिशत करने के लिए कांग्रेस करेगी आंदोलन
पीएनबी बैंक घोटाला केस : अमेरिका में गिरफ्तार हुआ नीरव मोदी का भाई नेहल मोदी
गलियों में घुसा शेर, महिला पर किया हमला, युवक ने डंडे से भगाया
IND vs ENG: 407 रन बनाने के बाद भी इंग्लैंड के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पहले कभी नहीं हुआ था ऐसा
Karun Nair Flop: लगातार चौथी पारी में फ्लॉप हुए करुण नायर, भारत को मुश्किल में छोड़ पवेलियन लौटे
Breaking News: ओडिशा में सड़क पर दौड़ता मिनी-कॉन्फ्रेंस रूम

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की इस कार पर मिल रहा है 60 हजार रुपये तक का बंपर डिस्काउंट

टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी कारों के ऊपर 60 हजार रुपये तक की भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रहा है. हालांकि ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा सिर्फ आज यानि 30 जून तक ही मिल पाएगा.

टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी कारों के ऊपर 60 हजार रुपये तक की भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रहा है. हालांकि ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा सिर्फ आज यानि 30 जून तक ही मिल पाएगा.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
tata motors

टाटा मोटर्स (Tata Motors)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) की वजह से इस समय देशभर में आर्थिक गतिविधियां काफी सुस्त हो गई है. सभी सेक्टर्स के साथ-साथ ऑटो सेक्टर (Auto Sector) के ऊपर भी काफी खराब असर पड़ा है. मांग कम होने की वजह से कंपनियां अपने पुराने स्टॉक को भी बेचने में असमर्थ हैं. बता दें लॉकडाउन की वजह से अप्रैल में जहां पूरी तरह से कारों की बिक्री बंद रही थी. वहीं मई में भी बिक्री को लेकर कमोवेश यही हालात थे. मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने स्टॉक को निकालने के लिए भारी डिस्काउंट (Bumper Discount) का ऐलान किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Covid-19: किसानों के लिए राहत, सरकारी एजेंसियों ने इस साल रिकॉर्ड गेहूं खरीदा

कोरोना वॉरियर्स को 5 हजार रुपये का अतिरिक्त कैश डिस्काउंट
टाटा मोटर्स अपनी कारों के ऊपर 60 हजार रुपये तक की भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रहा है. हालांकि ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा सिर्फ आज यानि 30 जून तक ही मिल पाएगा. टाटा मोटर्स ने अपनी एंट्री लेवल कार टाटा टियागो (Tata Tiago) के ऊपर 25 हजार रुपये डिस्काउंट की पेशकश की है. इस डिस्काउंट में 15 हजार रुपये कैश डिस्काउंट के साथ 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. वहीं दूसरी ओर कंपनी अपने कर्मचारियों और वेंडर्स को 10 हजार रुपये अतिरिक्त डिस्काउंट दे रही है. कोरोना वॉरियर हैं तो आपको कंपनी की ओर 5 हजार रुपये का अतिरिक्त कैश डिस्काउंट भी मिलेगा. बता दें कि टाटा टियागों की शुरुआती कीमत 4.60 लाख रुपये से शुरू होती है.

यह भी पढ़ें: Covid-19: किसानों के लिए बड़ी मुसीबत, खपत घटने से 25 फीसदी कम मिल रहा दूध का भाव

ग्राहकों को टाटा मोटर्स की बेहतरीन SUV टाटा हैरियर (Tata Harrier) पर सबसे अधिक 60 हजार रुपये की छूट मिल रही है. इस छूट में 30 हजार रुपये के नगद डिस्काउंट के अलावा 30 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. बता दें कि टाटा हैरियर 2.0 लीटर डीजल इंजन में आती है और यह पेट्रोल इंजन में उपलब्ध नहीं है. इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 13.69 लाख रुपये है. कंपनी अपने कर्मचारियों और वेडर्स को इस एसयूवी की खरीद पर 15 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है. वहीं कंपनी अपनी टाटा टिगोर (Tata Tigor) पर 40 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस डिस्काउंट में 20 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. इस कार के लिए कंपनी के कर्मचारियों को 10 हजार रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी ने टाटा टिगोर की शुरुआती कीमत 5.75 लाख से 7.49 लाख रुपये के बीच रखी हुई है.

coronavirus Tata Harrier Tata Tiago Tata TIGOR Tata Motors Ltd Tata Motors Bumper Offer Tata Motors Bumper Discount Tata Motors Heavy Discount
      
Advertisment