logo-image

Sonalika ने 11 महीने में बेच दिए 1 लाख से ज्यादा ट्रैक्टर, दिसंबर में पेश किया था देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर

Sonalika ने भारतीय बाजार में अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के दौरान 1,06,432 ट्रैक्टरों की बिक्री दर्ज की है. रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2019 से फरवरी 2020 के मुकाबले कंपनी के ट्रैक्टरों की बिक्री में 35.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

Updated on: 06 Mar 2021, 02:01 PM

highlights

  • Sonalika ने भारतीय बाजार में अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के दौरान 1,06,432 ट्रैक्टरों की बिक्री दर्ज की  
  • रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2019 से फरवरी 2020 के मुकाबले कंपनी के ट्रैक्टरों की बिक्री में 35.5 फीसदी की बढ़ोतरी

नई दिल्ली:

सोनालीका (Sonalika) ने 11 महीने के दौरान 1 लाख ट्रैक्टरों की बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया है. कंपनी ने फरवरी 2021 की अपनी बिक्री की रिपोर्ट में इस आंकड़े को जारी किया है. Sonalika ने भारतीय बाजार में अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के दौरान 1,06,432 ट्रैक्टरों की बिक्री दर्ज की है. रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2019 से फरवरी 2020 के मुकाबले कंपनी के ट्रैक्टरों की बिक्री में 35.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. अकेले फरवरी महीने में कंपनी कुल 11,821 ट्रैक्टरों की बिक्री दर्ज की है, जबकि पिछले साल 2020 फरवरी में सोनालीका ने कुल 9,650 ट्रैक्टरों की बिक्री दर्ज की थी. जनवरी 2021 में सोनालीका ने कुल 10,158 ट्रैक्टरों की बिक्री का आंकड़ा हासिल किया था जो कि जनवरी 2020 के मुकाबले 34 फीसदी अधिक थी. 

यह भी पढ़ें: चीन ने नई ऊर्जा वाहनों की बिक्री में बनाया रिकॉर्ड, लगातार 6 साल तक रहा नंबर वन

पिछले साल की समानअवधि की तुलना में जनवरी में 46 फीसदी अधिक हुई बिक्री
Sonalika ने जनवरी 2021 में भारतीय बाजार में 8,154 ट्रैक्टरों की बिक्री दर्ज की थी. जनवरी 2021 में हुई बिक्री का आंकड़ा जनवरी 2020 की तुलना में 46 फीसदी अधिक था.

दिसंबर 2020 में देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर टाइगर किया था लॉन्च

सोनालिका ट्रैक्टर ने दिसंबर 2020 में देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर टाइगर लॉन्च किया था, जो 25.5 किलोवाट की बैटरी से चलता है और डीजल ट्रैक्टर की तुलना में इसकी संचालन लागत बहुत कम है. इस ट्रैक्टर की शो रूम कीमत 5.99 लाख रुपये है. कंपनी ने अपने ई-ट्रैक्टर की बुकिंग भी शुरू कर दी है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह ई-ट्रैक्टर 24.93 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चल सकता है और दो टन की ट्रॉली के साथ चलते हुए आठ घंटे का बैटरी बैकअप देता है. 

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki का सर्विस नेटवर्क 4 हजार टच-प्वाइंट के पार, जानिए भविष्य की क्या हैं योजनाएं

सोनालिका इसके साथ एक फास्ट चार्जिंग प्रणाली भी दे रही है, जिसकी मदद से इसे केवल चार घंटे में चार्ज किया जा सकता है. सोनालिका समूह के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा कि टाइगर इलेक्ट्रिक से भारतीय किसानों की पैदावार बढ़ने के साथ ही मुनाफा भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि टाइगर इलेक्ट्रिक के पास वही वैश्विक तकनीक है, जो यूरोपीय और अमेरिकी किसानों को मिलती है. (इनपुट एजेंसी)