ऑटो सेक्टर में मंदी की सुनामी, अगस्त में बिक्री में रिकॉर्ड गिरावट

मारूति, टाटा, Hyundai से लेकर तमाम कंपनियों की सेल धड़ाम हो चुकी है. कारों की सेल की बात की जाए तो ऑटो सेक्टर में अगस्त 2018 के मुकाबले अगस्त 2019 में 29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

मारूति, टाटा, Hyundai से लेकर तमाम कंपनियों की सेल धड़ाम हो चुकी है. कारों की सेल की बात की जाए तो ऑटो सेक्टर में अगस्त 2018 के मुकाबले अगस्त 2019 में 29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
ऑटो सेक्टर में मंदी की सुनामी, अगस्त में बिक्री में रिकॉर्ड गिरावट

ऑटो सेक्टर (Auto Sector) में मंदी

ऑटो सेक्टर (Auto Sector) में मंदी का दौर मानों खत्म ही नहीं हो रहा लगातार बिक्री में गिरावट बड़ी मंदी की तरफ इशारा कर रही है. मारूति, टाटा, Hyundai से लेकर तमाम कंपनियों की सेल धड़ाम हो चुकी है. कारों की सेल की बात की जाए तो ऑटो सेक्टर में अगस्त 2018 के मुकाबले अगस्त 2019 में 29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. मारूति की सेल में 36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. अगस्त 2019 में मारूति ने 93,173 कारों की बिक्री की दर्ज की है, जबकि पिछले साल अगस्त में 1,45,895 कारों के बिक्री हुई थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Bumper Offers: इस सुविधा से 'मुफ्त' में खरीद सकते हैं नई कार

Hyundai मोटर्स की बिक्री 16 फीसदी से ज्यादा गिरी
Hyundai मोटर्स में कार सेल्स में 16 फीसदी से ज़्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. हुंडई ने अगस्त 2019 में कुल 38,205 कारों की बिक्री की है, जबकि अगस्त 2018 में 45,801 बिकी थी. ऐसे ही टाटा मोटर्स की बिक्री में 49 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. अगस्त 2019 में टाटा ने 29,140 कारों की बिक्री की जो अगस्त 2018 में 57,210 कारों की थी. लगभग सभी ऑटो कंपनियों का हाल यही है. बात अगर होंडा कंपनी की तो होंडा कार्स की बिक्री में 51.3 फीसदी और टोयोटा की बिक्री में 24.1 फीसदी की गिरावट देखी गई है.

यह भी पढ़ें: Financial Crisis: कार कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट, नौकरियों पर खतरा बढ़ा

पीएचडी चेंबर के मुख्य आर्थिक सलाहकार एसपी शर्मा का कहना है कि आर्थिक मंदी की शुरुआत काफी पहले हो चुकी थी सरकार ने अब जो कदम उठाए हैं उसमें काफी देर हो चुकी है. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाहनों की बिक्री अगस्त में 21 फीसदी की गिरावट के साथ 11,544 इकाइयों पर रही है. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बयान जारी कर कहा है कि पिछले साल अगस्त में उसने 14,581 वाहनों की बिक्री की थी.

यह भी पढ़ें: RBI के नए नियम को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank) ने किया लागू, ग्राहकों को मिलेगा सस्ता लोन

20 सितंबर को गोवा में GST काउंसिल की बैठक
अब ऑटो सेक्टर की निगाहें 20 सितंबर को होने वाली जीएसटी की बैठक में हैं, जिसमे उम्मीद है कुछ रियायत के बारे में काउंसिल कुछ फैसला ले पाए.

New Delhi Hyundai Maruti Suzuki Financial Crisis Economic Slowdown
      
Advertisment