logo-image

भारत में धूम मचाने आ रही हैं जल्द Skoda की ये 3 कारें

Skoda New Cars: भारत में जल्द Skoda की तीन कारें अपनी जबरदस्त एंट्री करने आ रही हैं. जिनमें इलेक्ट्रिक कार भी शामिल रहने वाली है. कंपनी ने साल 2002 में अपनी पहली कार स्कोडा ऑक्टाविया को भारतीय बाज़ार में उतारा था.

Updated on: 29 Mar 2022, 04:39 PM

highlights

  • स्कोडा की नई पेशकश में इलेक्ट्रिक कार भी पेश की जाएगी
  • इस साल के अंत कर तीन कार भारतीय बाजार में आ जाएंगी

नई दिल्ली:

Skoda New Cars: इलेक्ट्रिक कारों के इस दौर लगभग सभी बड़ी कार कंपनियां मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक कारें उतार रही हैं. पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों की वजह से इलक्ट्रिक कारों के विकल्पों पर अब अधिकतर ग्राहक पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में भारत में जल्द Skoda की तीन कारें अपनी जबरदस्त एंट्री करने आ रही हैं. जिनमें इलेक्ट्रिक कार भी शामिल रहने वाली है. बता दें कंपनी ने साल 2002 में अपनी पहली कार स्कोडा ऑक्टाविया को भारतीय बाज़ार में उतारा था. वहीं अब Skoda भारतीय ग्राहकों को तीन और कारों का तोहफा पेश करने जा रही है.

यह भी पढ़ेंः Hyundai Grand Creta 2022 हुई लॉन्च, दिल खुश कर देंगे फीचर्स

Skoda Kushaq Monte Carlo

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अप्रैल 2022 के मध्य तक Skoda Kushaq का Monte Carlo एडिशन भारतीय बाजारों में पेश हो जाएगा. कंपनी अपनी इस कार को लाल और काले रंग में पेश करेगी.  कंपनी अपने Octavia RS 245 मॉडल की तरह ही Skoda Kushaq Monte Carlo एडिशन में नए 17 इंच एलॉय व्हील 205/55 सेक्शन टायर्स के साथ लेकर आएगी. ये 1.0 लीटर TSI और 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश होगी.

Skoda Electric Car

कंपनी MEB इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर आधारित एक इलेक्ट्रिक सिटी कार पेश करने जा रही है. इसे पहले से ही Volkswagen ID लाइफ कांसेप्ट में इस्तेमाल किया जा चुका है. इसमें FWD (फ्रंट व्हील ड्राइव) दिया गया है. माना जा रहा है कि साल के अंत तक इस इलेक्ट्रिक कार की भारत में एंट्री हो जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Mahindra की इलेक्ट्रिक SUV मचाएगी धमाल, कम कीमत के साथ जीतेगी दिल

Skoda Compact SUV

Skoda इंडिया भारत में नई SUV लॉन्च करने की तैयारियों में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Compact SUV को भारी लोकलाइज्ड MQB AO IN प्लेटफार्म पर डिजाइन किया जा सकता है. नई Skoda Compact SUV का उत्पादन जनवरी 2025 तक शुरू होने की जानकारी मिल रही है. कंपनी के इस मॉडल को कुछ इंटरनेशनल मार्केट्स में भी उतारा जा सकता है. बता दें Volkswagen Group की India 2.5 योजना के तहत विकसित होने वाला यह पहला प्रोडक्शन मॉडल होगा.