/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/28/skoda-octavia-95.jpg)
Skoda Octavia RS 245( Photo Credit : फाइल फोटो)
स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) ने अपना सीमित संस्करण ओक्टाविया आरएस 245 (Octavia RS 245) मॉडल उतारा है. इसकी शोरूम कीमत 35.99 लाख रुपये है. इस वाहन की आनलाइन बुकिंग एक मार्च से शुरू होगी. कंपनी ने बयान में कहा कि इस वाहन की बुकिंग एक लाख रुपये के शुल्क के साथ की जा सकेगी. मॉडल 245 की सीमित 200 इकाइयों की बिक्री कंपनी के केंद्रीयकृत प्लेटफार्म www.buyskodaonline.co.in के जरिये की जाएगी.
यह भी पढ़ें: रोजाना सिर्फ 100 रुपये बचाकर बन सकते हैं करोड़पति (Crorepati), जानिए क्या है फॉर्मूला
ओक्टाविया आरएस 245 में दो लीटर का पेट्रोल इंजन
ओक्टाविया आरएस 245 में दो लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो सात स्पीड के आटोमैटिक ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन से जुड़ा है. यह शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार 6.6 सेकंड में पकड़ सकती है. इलेक्ट्रॉनिक रूप से इसकी अधिकतम रफ्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है.
यह भी पढ़ें: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, किसान रेल से देशभर के मार्केट में पहुंचेंगे एग्री प्रोडक्ट
फोर्ड इंडिया ने एसयूवी एंडेवर का 2020 संस्करण पेश किया
फोर्ड इंडिया ने अपनी प्रीमियम एसयूवी एंडेवर का 2020 संस्करण पेश किया है. इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 29.55 लाख रुपये से शुरू है. भारत चरण-छह उत्सर्जन (बीएस-6) उत्सर्जन मानक वाली इस एंडेवर में 2.0 लीटर का इकोब्लू इंजन लगा है. कंपनी ने बयान में कहा है कि 2020 एंडेवर की शुरुआती कीमत 30 अप्रैल, 2020 तक लागू रहेगी. उसके बाद इसकी कीमतों में 70,000 रुपये का इजाफा होगा. कंपनी ने कहा कि इस शुरुआती कीमत का लाभ उन सभी उपभोक्ताओं को मिलेगा जो 30 अप्रैल तक अपनी कार बुक कराएंगे.
फोर्ड इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुराग मेहरोत्रा ने कहा कि 2020 एंडेवर असाधारण क्षमता और ईंधन दक्षता उपलब्ध कराएगी. यह एसयूवी ग्राहकों को उनकी उम्मीद से अधिक प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि यह कई नए एसयूवी ग्राहक इस वाहन का चुनाव करेंगे.