संकट में ऑटो सेक्टर, जून में उत्पादन घटने के साथ गाड़ियों की बिक्री भी घटी

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक जून 2019 में पैसेंजर व्हीकल के उत्पादन में 16.28 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
संकट में ऑटो सेक्टर, जून में उत्पादन घटने के साथ गाड़ियों की बिक्री भी घटी

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM)

Car Sales in June 2019: ऑटो मैन्युफैक्चरर्स के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक जून 2019 में पैसेंजर व्हीकल के उत्पादन में 16.28 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. जून 2019 के दौरान कुल 2.67 लाख पैसेंजर व्हीकल का उत्पादन हुआ है, जबकि जून 2018 में 3,19,618 पैसेंजर व्हीकल का उत्पादन हुआ था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: DDA Housing Scheme 2019: खुशखबरी, DDA दे रहा है सस्ते दुकान और ऑफिस का ऑफर, पढ़ें पूरी डिटेल

जून में बिक्री में भी गिरावट
जून महीने में गाड़ियों की बिक्री में भी 17.54 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. जून 2019 में कुल 2,25,732 पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री देखने को मिली है, जबकि 2018 जून में 2,73,748 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की गई थी. अप्रैल से जून 2019 के दौरान गाड़ियों की बिक्री में 18.42 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. अप्रैल से जून 2019 के दौरान पैसेंजर कारों की बिक्री में 23.32 फीसदी की कमी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: Savings Account पर कौन सा बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, देखें टॉप 15 लिस्ट

दोपहिया वाहनों का उत्पादन भी घटा
कारों के साथ-साथ दोपहिया वाहनों के उत्पादन में भी गिरावट दर्ज की गई है. जून 2019 के दौरान दोपहिया वाहनों का उत्पादन 11.70 फीसदी घटा है. वहीं जून के दौरान ही दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी 11.69 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. अप्रैल से जून 2019 तक गाड़ियों का प्रोडक्शन 10.53 फीसदी गिरा है. ऑटो कंपनियों ने जून 2019 के दौरान कुल 72,15,513 गाड़ियों का उत्पादन किया है, जबकि अप्रैल जून 2018 में कुल 80,64,744 गाड़ियों का उत्पादन हुआ था.

यह भी पढ़ें: Indian Railway: रेलवे टिकट को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रही है नरेंद्र मोदी सरकार

मई में घरेलू पैसेंजर्स व्हीकल सेल्स 20.55 फीसदी गिरकर 2,39,347 यूनिट दर्ज की गई. वहीं मई 2018 में बिक्री 3,01,238 थी. मई में मोटरसाइकिल सेल्स 4.89 फीसदी गिरकर 11,62,373 रह गई, जबकि पिछले साल मई में 12,22,164 रही थी.

HIGHLIGHTS

  • जून 2019 में पैसेंजर व्हीकल के उत्पादन में 16.28 फीसदी की गिरावट रही
  • जून 2019 के दौरान कुल 2.67 लाख पैसेंजर व्हीकल का उत्पादन हुआ 
  • जून 2019 के दौरान दोपहिया वाहनों का उत्पादन 11.70 फीसदी घटा 
Production latest-news automobile SIAM business news in hindi Modi Government Vehicles Sales headlines AUTO
      
Advertisment