logo-image

2021 रेनॉ ट्राइबर (Renault TRIBER) लॉन्च, जानिए कितनी बढ़ गई कीमतें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने ग्राहकों के लिए रेनॉ ट्राइबर (2021 Renault TRIBER) को 5 रंगों में उपलब्ध कराया हुआ है, जिसमें इलेक्ट्रिक ब्लू, आइस कूल व्हाइट, मेटल मस्टर्ड, मूनलाइट सिल्वर और नया ब्राउन है.

Updated on: 12 Mar 2021, 11:46 AM

highlights

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेनॉ ट्राइबर ग्राहकों के लिए नए डुअल टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई ट्राइबर की कीमतों में 10 हजार रुपये से 15 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी 

नई दिल्ली:

अगर आप सस्ती मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए. रेनॉ इंडिया (Renault India) ने घरेलू बाजार में अपनी 2021 रेनॉ ट्राइबर एमपीवी (Renault TRIBER) को लॉन्च कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेनॉ ट्राइबर ग्राहकों के लिए नए डुअल टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और इसके अलावा भी कंपनी ने इस कार में कई अन्य नए फीचर्स को भी जोड़ा है. बता दें कि कंपनी ने रेनॉ ट्राइबर को अगस्त 2019 में लॉन्च किया था और कंपनी अबतक इस कार की तकरीबन 70 हजार यूनिट की बिक्री कर चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने ग्राहकों के लिए रेनॉ ट्राइबर को 5 रंगों में उपलब्ध कराया हुआ है, जिसमें इलेक्ट्रिक ब्लू, आइस कूल व्हाइट, मेटल मस्टर्ड, मूनलाइट सिल्वर और नया ब्राउन है. 

यह भी पढ़ें: Ford ने EcoSport SE लॉन्च किया, जानिए क्या है शुरुआती कीमत

क्या है इंजन की खासियत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेयरी रेड कलर को ट्राइबर लाइनअप हटा दिया गया है और डुअल हॉर्न सेटअप, माउंटेड कंट्रोल के साथ मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे नए फीचर्स को शामिल किया गया है. हालांकि कंपनी ने कार में मैकेनिकल चेंज किसी भी तरह का नहीं किया है. नई ट्राइबर एमपीवी भी 1.0-लीटर तीन सिलेंडर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है. रेनॉ ट्राइबर के इंजन से 72 पीएस और 96 एनएम का मैक्सिमम पावर उत्पन्न होता है. कंपनी ने इंजन को स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा है.

वैरिएंट  पुरानी कीमत    नई कीमत    बढ़ोतरी  
RXE 5,20,000 5,30,000 10,000
RXL  5,98,000 5,99,990  1,990
RXL AMT 6,43,000 6,50,000       7,000
RXT  6,48,000        6,55,000       7,000
RXT AMT 6,93,000        7,05,000       12,000
RXZ 7,05,000        7,15,000       10,000
RXZ Dual Tone   7,32,000 (New)  
RXZ AMT  7,50,000       7,65,000       15,000
RXZ AMT Dual Tone    7,82,000 (New)  
(एक्स-शोरूम कीमत रुपये में)      

यह भी पढ़ें: 2030 में इतने लाख करोड़ रुपये का होगा इलेक्ट्रिक वाहन फाइनेंस मार्केट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई ट्राइबर की कीमतों में 10 हजार रुपये से 15 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हो गई है. ग्राहकों को डुअल टोन वैरिएंट के लिए अब अतिरिक्त 17 हजार रुपये खर्च करना पड़ सकता है.