रेनो ने पेश की बेहतर सुरक्षा मानकों वाली नयी क्विड, कीमत 2.67 लाख रुपये से शुरू

क्विड के नये संस्करण में ड्राइवर सीट के लिए एयरबैग और ड्राइवर एवं उसके साथी की सीट बेल्ट लगाने के लिए अलर्ट की सुविधा भी दी गई है.

क्विड के नये संस्करण में ड्राइवर सीट के लिए एयरबैग और ड्राइवर एवं उसके साथी की सीट बेल्ट लगाने के लिए अलर्ट की सुविधा भी दी गई है.

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
रेनो ने पेश की बेहतर सुरक्षा मानकों वाली नयी क्विड, कीमत 2.67 लाख रुपये से शुरू

छोटी कार क्विड का नया संस्करण (रेनो की साइट से ली गई फोटो)

फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो ने सोमवार को अपनी छोटी कार क्विड का नया संस्करण पेश किया है. कंपनी ने इस बार अपने सुरक्षा मानकों को बेहतर करके इस मॉडल को भारत में पेश किया है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.67 से 4.63 लाख रुपये के दायरे में है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में जानकारी दी कि इसमें 0.8 लीटर और एक लीटर के पेट्रोल इंजन का विकल्प है. इसमें मैनुअल या स्वचालित ट्रांसमिशन का भी विकल्प मौजूद है.

Advertisment

इसमें पैदलयात्रियों की सुरक्षा से जुड़े फीचर के साथ-साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स वितरण प्रणाली लगी हैं. इसमें ड्राइवर सीट के लिए एयरबैग और ड्राइवर एवं उसके साथी की सीट बेल्ट लगाने के लिए अलर्ट की सुविधा भी दी गई है.

इसके अलावा कार में 17.64 सेंटीमीटर की एक टचस्क्रीन भी दी गई है जो मनोरंजन और नक्शा दिखाने में सहयोग करती है. इसे एंड्राइड या एपल कारप्ले से जोड़ा जा सकता है.

और पढ़ें- कालाधन पर रिपोर्ट को नहीं कर सकते सार्वजनिक: वित्त मंत्रालय

Source : News Nation Bureau

Launch INDIA Safety features ABS Kwid Renault rs 266 lakh priced वर्ल्ड कप 2019
Advertisment