सिर्फ 3,333 रुपये में घर ले जाएं अपने सपनों की कार, बस करना होगा ये काम

रेनॉ (Renault) अपनी Kwid की खरीदारी पर करीब 20 हजार रुपये के एडिशनल ऑफर की पेशकश भी कर रही है. वहीं Paytm के जरिए बुकिंग पर ग्राहकों को 5 हजार रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
सिर्फ 3,333 रुपये में घर ले जाएं अपने सपनों की कार, बस करना होगा ये काम

रेनॉ क्विड (Renault Kwid)- फाइल फोटो

कम पैसे में कार खरीदने का आपका सपना पूरा होने जा रहा है. दरअसल, रेनॉ (Renault) ने भारतीय ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर पेश किया है. रेनॉ भारतीय लोगों के बीच अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Renault Kwid पर सस्ती EMI का ऑफर दे रही है. बता दें कि रेनॉ क्विड बिक्री के मामले में 3 लाख के आकड़े को छू चुकी है. कंपनी इसी को देखते हुए यह शानदार ऑफर लेकर आई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई Skoda Rapid Rider, यहां जानें कीमत और फीचर्स से जुड़ी Details

20 हजार रुपये के अतिरिक्त ऑफर
कंपनी के ऑफर के तहत ग्राहकों को Kwid की खरीद के लिए हर महीने सिर्फ 3,333 रुपये की EMI चुकानी होगी. कंपनी इस कार की खरीदारी पर करीब 20 हजार रुपये के एडिशनल ऑफर की पेशकश भी कर रही है. वहीं Paytm के जरिए बुकिंग पर ग्राहकों को 5 हजार रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है. इसके अलावा 4 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी भी कंपनी दे रही है.

यह भी पढ़ें: जून के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री 4.6 फीसदी घटी, FADA का बयान

स्मार्ट लुक की वजह से हुई लोकप्रिय
अपने स्मार्ट लुक की वजह से रेनॉ क्विड (Renault Kwid) भारतीय ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है. स्मॉल हैचबेक कारों की रेंज में इसकी अपनी अलग पहचान है.

क्या है खासियत
इस कार में टच स्क्रीन, रेजर-एज क्रोम फ्रंट ग्रिल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, 300 लीटर का बूट स्पेस और 180mm का ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है.

यह भी पढ़ें: इथेनॉल से चलने वाली देश की पहली TVS बाइक लॉन्च, यहां जाने कीमत और फीचर्स से जुड़ी Details

किस वैरिएंट की क्या है कीमत

    • Kwid STD- 2.76 लाख रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली
    • Kwid RXE- 3.31 लाख रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली
    • Kwid RXL- 3.66 लाख रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली
    • Kwid RXT ड्राइवर एयरबैग ऑप्शन- 4.02 लाख रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली
    • KWID 1.0 RXT- 4.24 लाख रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली)
    • KWID Climber 1.0 MT- 4.46 लाख रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली
    • KWID 1.0 RXT AMT- 4.60 लाख रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली
    • KWID Climber 1.0 AMT- 4.75 लाख रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली

latest-news automobile car business news in hindi Renault Kwid headlines Car Bike News AUTO Auto News
      
Advertisment