logo-image

ISUZU की गाड़ी रखने वालों के लिए आई राहत भरी खबर, 31 जुलाई तक मिलेगी ये सुविधा

ISUZU Motors ने भारत में अपनी सभी डीलरशिप में वारंटी (Warranty) और फ्री सर्विस (Maintenance Services) की समयसीमा को 31 जुलाई तक बढ़ाने की घोषणा की है.

Updated on: 06 Jun 2021, 02:08 PM

highlights

  • इसुजु मोटर्स इंडिया के ग्राहक बगैर किसी अतिरिक्त शुल्क के मुफ्त सर्विस और वारंटी का फायदा उठा सकेंगे
  • लॉकडाउन की वजह से ग्राहकों को हो रही परेशानी को देखते हुए इसुजु मोटर्स इंडिया ने यह निर्णय लिया 

नई दिल्ली:

अगर आपके पास ISUZU की गाड़ी है तो यह खबर आपके काफी काम की है. दरअसल, इसुजु मोटर्स इंडिया (Isuzu Motors India) ने कोरोना काल में अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. Isuzu Motors ने भारत में अपनी सभी डीलरशिप में वारंटी (Warranty) और फ्री सर्विस (Maintenance Services) की समयसीमा को 31 जुलाई तक बढ़ाने की घोषणा की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से दी जी रही इस सुविधा का फायदा सिर्फ उन ग्राहकों को मिलेगा जिनकी मुफ्त सर्विस और वारंटी की सुविधा 1 मार्च से 31 मई 2021 के बीच खत्म हो रही थी.

यह भी पढ़ें: Honda का ग्राहकों को झटका, महंगी हुई कंपनी की लोकप्रिय बाइक होंडा शाइन

ग्राहकों को हो रही परेशानी को देखते हुए कंपनी ने लिया फैसला

जानकारी के मुताबिक इसुजु मोटर्स इंडिया के ग्राहक बगैर किसी अतिरिक्त शुल्क के मुफ्त सर्विस और वारंटी का फायदा उठा सकेंगे. ग्राहक इस सुविधा का फायदा 31 जुलाई 2021 तक उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ऑडी की पहली इलेक्ट्रिक कार Audi e-tron जल्द हो सकती है लॉन्च

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की वजह से देश के बहुत से राज्यों में अभी भी लॉकडाउन लगा हुआ है.

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करने वाले लोगों के बचेंगे पैसे, सरकार ने उठाया ये कदम

लॉकडाउन की वजह से ग्राहकों को हो रही परेशानी को देखते हुए इसुजु मोटर्स इंडिया ने यह निर्णय लिया है. 

यह भी पढ़ें: Volkswagen Polo Comfortline TSI हुई लॉन्च, जानिए क्या है फीचर्स और कीमत

दूसरी कंपनियां भी उठा चुकी हैं ये कदम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा मोटर्स (Tata Motors), फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India), होंडा कार्स (Honda Cars), निसान इंडिया (Nissan India), हुंडई (Hyundai) और एमजी मोटर (MG Motor) भी मुफ्त सर्विस और वारंटी की समयसीमा को बढ़ा चुकी हैं. गौरतलब है कि इसुजु मोटर्स इंडिया के इस कदम से कंपनी के ग्राहकों को काफी राहत मिलने जा रही है.

यह भी पढ़ें: Renault Nissan और वर्कर्स यूनियन में हुई सुलह, अंतरिम शांति समझौते पर किए हस्ताक्षर