जून के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री 4.6 फीसदी घटी, FADA का बयान

FADA के मुताबिक जून में यात्री वाहनों की संख्या 4.6 फीसदी घटकर 2,24,755 इकाई दर्ज की गई, जून, 2018 में 2,35,539 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
जून के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री 4.6 फीसदी घटी, FADA का बयान

Federation of Automobile Dealers Associations (FADA) की रिपोर्ट

वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के मुताबिक जून में यात्री वाहनों की संख्या 4.6 फीसदी घटकर 2,24,755 इकाई दर्ज की गई. Federation of Automobile Dealers Associations के मुताबिक जून, 2018 में 2,35,539 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Gold Price Today: ऊंचा भाव होने के बावजूद बढ़ा इंपोर्ट, जानें सोने-चांदी के ताजा भाव

दोपहिया की बिक्री 5 फीसदी घटी
दोपहिया वाहनों की बिक्री भी पिछले महीने पांच फीसदी की गिरावट के साथ 13,24,822 इकाई दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल जून में यह आंकड़ा 13,94,770 इकाइयों पर रहा था. संगठन के मुताबिक वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 19.3 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 48,752 इकाइयों पर रही, जो पिछले साल इसी महीने में 60,378 इकाइयों पर रही थी.

यह भी पढ़ें: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR): कैसे भरें आईटीआर फॉर्म 1, आसान भाषा में समझें पूरी प्रक्रिया

फेडरेशन के आंकड़े के मुताबिक तिपहिया वाहनों की बिक्री 2.8 फीसदी की गिरावट के साथ 48,447 वाहनों पर रही. यह आंकड़ा 2018 के जून में 49,837 वाहनों पर रहा था. फाडा के मुताबिक सभी श्रेणियों में वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 5.4 प्रतिशत गिरकर 16,46,776 इकाइयों पर रहा है. पिछले साल जून में सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 17,40,524 इकाइयों पर रहा था.

latest-news automobile business news in hindi Vehicles Sales headlines AUTO FADA Federation Of Automobile Dealers Associations
      
Advertisment