logo-image

यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री अगस्त के दौरान घटी, दोपहिया वाहन भी कम बिके

फेडरेशन आफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोशिएशन (फाडा) के मुताबिक एक साल पहले अगस्त में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 1,92,189 इकाई रही थी. फाडा देश के 1,450 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में से 1,242 आरटीओ से वाहन पंजीकरण आंकड़े जुटाता है.

Updated on: 09 Sep 2020, 02:34 PM

नई दिल्ली:

Passenger Vehicle Sales: वाहन डीलरों के संगठन फाडा (FADA) ने बुधवार को कहा कि अगस्त में यात्री वाहनों (Passenger Vehicle) की खुदरा बिक्री एक साल पहले के इसी माह की बिक्री के मुकाबले 7.12 प्रतिशत घटकर 1,78,513 वाहन रही. फेडरेशन आफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोशिएशन (फाडा) के मुताबिक एक साल पहले अगस्त में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 1,92,189 इकाई रही थी. फाडा देश के 1,450 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में से 1,242 आरटीओ से वाहन पंजीकरण आंकड़े जुटाता है.

यह भी पढ़ें: बाइक लवर्स को बड़ा झटका, महंगी हो गई Bajaj Dominar 250, जानिए नई कीमत

अगस्त के दौरान दुपहिया वाहनों की बिक्री 28.71 प्रतिशत घटी
वहीं अगस्त 2020 में दुपहिया वाहनों की बिक्री 28.71 प्रतिशत घटकर 8,98,775 इकाई रही. अगस्त 2019 में 12,60,722 दुपहिया बिके थे. वाणिज्यिक वाहनों की यदि बात की जाये तो अगस्त में इनकी बिक्री 57.39 प्रतिशत घटकर 26,536 वाहनों की रही. अगस्त 2019 में 62,270 वाणिज्यिक वाहन बिके थे. तिपहिया वाहनों की बिक्री भी आलोच्य अवधि में 69.51 प्रतिशत घटकर 16,857 पर रही जबकि एक साल पहले अगस्त में 55,293 तिपहिया बिके थे. कुल मिलाकर सभी तरह के वाहनों की बिक्री अगस्त 2020 में एक साल पहले इसी माह के मुकाबले 26.81 प्रतिशत घटकर 11,88,087 वाहनों की रही. एक साल पहले अगस्त में 16,23,218 वाहन बिके थे.

यह भी पढ़ें: इस त्यौहारी सीजन में भारत की सड़कों पर दौड़ेगी Audi की बेहतरीन SUV Q2

फाडा के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा कि सरकार के अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिये लॉकडाउन खोलने के प्रयास जारी रहने से अगस्त के बिक्री आंकड़े इससे पिछले महीने के मुकाबले अच्छे रहे हैं. गुलाटी ने कहा कि जो ग्राहक वाहन खरीदने की तैयारी में थे उन्होंने अंतत: जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी त्योहारों में खरीदारी की है। प्रवेश स्तर की यात्री कारों की अच्छा मांग रही. कोरोना वायरस महामारी में लोग अपने खुद के वाहनों को प्राथमिकता दे रहे हैं. गुलाटी ने कहा कि फाडा सरकार से एक बार फिर मांग बढ़ाने के लिये प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा करने का आग्रह करता है, इसके साथ ही उसे दुपहिया वाहनों पर माल एवं सेवाकर कर (जीएसटी) दर घटने की घोषणा की भी प्रतीक्षा है. हम प्रोत्साहन आधारित वाहन कबाड़ नीति की भी काफी समय से प्रतीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन दोनों उपायों से दुपहिया, मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की मांग को प्रोत्साहन मिलेगा.