logo-image

New Upcoming SUVs: इस साल के अंत तक आ जाएगी ये 3 धमाकेदार एसयूवी कारें, जानें क्या होंके फीचर्स

New SUVs Arriving: इस साल यानि साल 2023 के अंत तक कई नई SUVs मार्केट में लॉन्च होने वाली है. यहां हम उन कारों की लॉन्चिंग से पहले उनके फीचर्स और डिटेल्स के बारे में बजाने जा रहे हैं.

Updated on: 20 Oct 2023, 07:09 PM

नई दिल्ली:

New SUV to be Launched in India: ये साल खत्म होने वाला है. 2023 की अंतिम तक तीन प्रमुख एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं. ये एसयूवी इलेक्ट्रिक, शेयर्ड प्लेटफार्मों और क्लासिक डिजाइनों के अपडेट के साथ ऑटो बाजार में पेश की जाएगी. ऐसे में ये साल रोमांच से भरा रहने होने वाला है.  तो फिर चलिए जानें उन बहुप्रतीक्षित एसयूवी मॉडलों की डिटेल्स, जो ये साल खत्म होने से पहले हमारे बीच होंगी. साथ ही बात करें इसके जबरदस्त इंजन, परफॉर्मेंस और धमाकेदार फीचर्स के बारे में... चलिए शुरू करते हैं...

टोयोटा टैसर

टोयोटा टैसर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर का री-बैज मॉडल होगा. इसमें मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की तरह ही मान प्लेटफॉर्म, पावरट्रेन, डिजाइन एलिमेंट्स और तमाम फीचर्स मौजूद होंगे. साथ ही इस कार में मारुति की इंजीनियरिंग और टोयोटा के सिग्नेचर एलिमेंट्स एकसाथ देखने को मिलेगी. बता दें कि टोयोटा की ये नई टैसर कार, जो कि एक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है वो दो इंजन विकल्पों के साथ देखने को मिलेगी. इसमें 100bhp पॉवर वाला 1.0L बूस्टरजेट पेट्रोल के साथ-साथ 90bhp पॉवर वाला 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा. 

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस

भारत की मशहूर कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा, बोलेरो नियो प्लस का रेगुलर वेरिएंट इसी साल के अंत तक पेश कर सकती है. बता दें कि इसमें आपको टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, डुअल एयरबैग और क्रूज़ कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 2-डीआईएन ऑडियो सिस्टम समेत तमाम अन्य एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही बता दें कि बोलेरो नियो प्लस में 2.2L डीजल इंजन के साथ, 120bhp पॉवर दी जाएगी, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से कनेक्ट होगी. 

टाटा पंच ई.वी

टाटा पंच ईवी इस साल के अंत तक भारतयी बाजार में लॉन्च हो जाएगी. बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार में नेक्सन ईवी पॉवरट्रेन, ईवी-स्पेसिफिक डिज़ाइन एलिमेंट्स और ALFA प्लेटफॉर्म का अपडेटेड वर्जन देखने को मिलेगा. टाटा इस कार को कई बैटरी पैक और चार्जिंग विकल्पों के साथ बाजार में उतार रही है.