TataTigor फेसलिफ्ट हुई भारत में लॉन्च, जानें भारतीय बाजारों में कीमत

कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख 20 हजार रुपये रखी है, जो कि 7.38 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) तक जाती है.

author-image
arti arti
एडिट
New Update
TataTigor फेसलिफ्ट हुई भारत में लॉन्च, जानें भारतीय बाजारों में कीमत

Tata Tigor Facelift (Twitter)

टाटा टिगोर (Tata Tigor) फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. खास बात यह रही कि कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख 20 हजार रुपये रखी है, जो कि 7.38 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) तक जाती है. कंपनी ने गाड़ी के लुक्स के साथ कुछ नए फीचर भी दिये हैं. कंपनी ने अपनी मार्केटिंग को कामयाब बनाने के लिए ऋतिक रोशन को अपनी ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है. इसमें कुछ नए अपडेट भी किए गए हैं, जैसे टाटा नेक्सन Kraz एडिशन और टाटा टियागो NRG क्रोसओवर में दिए गए हैं.

Advertisment

टाटा टिगोर फेसलिफ्ट के सभी वेरिएंट्स की कीमत नीचे पढ़ें (एक्स शोरूम दिल्ली)-

टाटा टिगोर XE (पेट्रोल) : 5.20 लाख रुपये
टाटा टिगोर XM (पेट्रोल) : 5.55 लाख रुपये
टाटा टिगोर XZ (पेट्रोल) : 5.95 लाख रुपये
टाटा टिगोर XZ+ (पेट्रोल) : 6.49 लाख रुपये
टाटा टिगोर XZA (पेट्रोल) : 6.65 लाख रुपये
टाटा टिगोर XE (डीजल) : 6.09 लाख रुपये
टाटा टिगोर XM (डीजल) : 6.41 लाख रुपयेो
टाटा टिगोर XZ (डीजल) : 6.84 लाख रुपये
टाटा टिगोर XZ+ (डीजल) : 7.38 लाख रुपये

बता दें कि बाकी की कार के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 2018 टाटा टिगोर फेसलिफ्ट के फ्रंट ग्रिल में नया डायमंड-शेप्ड क्रोम और नए डबल बैरेल हैडलैंप्स के साथ प्रोजेक्टर लेंस और क्रोम फिनिश दी गई हैं. एक्सटीरियर में बदलाव के तौर पर रिवाइज्ड क्रिस्टल इंस्पायर्ड टेललाइट्स, डोर हैंडल्स के साथ क्रोम एक्सेंट्स और नए 15-इंच का डुअल-टोन एलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

और पढ़ें: जल्द भारत में लॉन्च होगा Google का Pixel 3 और Pixel 3 XL, जानें कीमत और फीचर्स

साथ ही पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो टिगोर फेसलिफ्ट में समान 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसके अलावा कार में 1.05-लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन दिया गया है जो 4000 rpm पर 69bhp की पावर और 1800-3000 rpm पर 140Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. वहीं, पेट्रोल वर्जन में AMT का विकल्प भी दिया गया है.

Source : News Nation Bureau

TATA tata tigor images feature Specification tata tigor facelift tata tigor price tata motors automobile Tata TIGOR
      
Advertisment