नई मारुति सुजुकी विटरा ब्रेजा जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है. लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी कार है. यह एसयूवी ढेर सारे नए फीचर लेकर बाजार में उतरी है. कॉस्मेटिक और मैकेनिकल बदलावों के साथ आगामी 30 जून को यह लॉन्च होने वाली है. हमने अब तक आपको बताया है कि नई ब्रेजा में बेहतर लुक और ढेरों नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. आज हम आपको बताएंगे कि पुरानी मारुति ब्रेजा के मुकाबले नई ब्रेजा 2022 में क्या कुछ नया है. साथ ही इसकी संभावित कीमत के बारे में बताएंगे.
अपग्रेड इंजन और बेहतरीन पावर
2022 Maruti Brezza की नई खूबियों के बारे में बताएं तो यह पहले के मुकाबले काफी अपडेटेड लुक में है. नई ब्रेजा में नई फ्रंट ग्रिल के साथ ही ट्विन पॉड प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, ट्विक्ड बंपर, नया फॉगलैंप, नई फॉक्स स्किड प्लेट, बेहतर टेललाइट्स पोजिशनिंग और नई अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे. नेक्स्ट जेनरेशन ब्रेजा में ढेर सारे मोनोटोन और ड्यूअल टोन कलर ऑप्शंस हैं. वहीं, इसमें आपको अपडेटेड इंजन और पावर देखने को मिलेगा. ये 1.5 लीटर 4 सिलिंडर K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन है. यह 103bhp की पावर और 137Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है. नई ब्रेजा को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही छह स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है. संभावना है कि नई ब्रेजा में सीएनजी ऑप्शन भी दिया जाएगा.
खास फीचर्स
आने वाली मारुति ब्रेजा 2022 के फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, 360 डिग्री कैमरा, हेडअप डिस्प्ले, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम सहित कई खास खूबियां होंगी. इसकी शुरूआती कीमत आठ लाख के करीब हो सकती है.
HIGHLIGHTS
- कॉस्मेटिक और मैकेनिकल बदलावों के साथ आगामी 30 जून को यह लॉन्च होने वाली है
- नेक्स्ट जेनरेशन ब्रेजा में ढेर सारे मोनोटोन और ड्यूअल टोन कलर ऑप्शंस हैं
Source : News Nation Bureau