Advertisment

Mahindra Thar.e: पेश होने वाली है नई 'थार इलेक्ट्रिक', जानें कैसी होगी?

नई इलेक्ट्रिक थार जल्द ही आने वाली है. कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है. इस महीने की 15 तारीख को नई थार दुनिया के सामने पेश होगी...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
Mahindra-Thar.e

Mahindra Thar.e( Photo Credit : news nation)

Advertisment

आ रही Thar इलेक्ट्रिक! इस खबर ने ऑटो जगत में तहलका मचा दिया है. आखिरकार जिसका सबको इंतजार था, वो दिन आने वाला है. इस 15 अगस्त की तारीख को मशहूर वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा, Thar का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करने जा रही है, जिसकी पहली झलक साउथ अफ्रीका के केपटाउन शहर में देखने को मिलेगी. कंपनी ने ऑल न्यू Thar Electric की पेशकश को लेकर, अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक टीजर भी जारी किया है... तो आइये जानें बिल्कुल नए पहचान-नए कलेवर में नजर आने वाली Thar Electric कैसी होगी... 

ऑल न्यू Thar Electric की बहुत ही हल्की सी झलक, कंपनी द्वारा जारी टीजर में दिखाई गई है. जहां महज 18 सेकंड में नई थार का नाम 'Thar.e' दिखाया गया है, साथ ही इसके स्क्वॉयर कट LED लाइट और पिक्सल स्ट्रक्चर भी टीजर में नजर आ रहे हैं. हालांकि Mahindra की इस नई इलेक्ट्रिक थार की ड्राइविंग रेंज और अन्य स्पेसिफिकेशन को लेकर अभी कोई भी खुलासा नहीं किया जा सकता, क्योंकि इसे लेकर न तो टीजर में और न ही कंपनी की तरफ से कोई जानकारी दी गई है. हालांकि बता दें कि ग्राहक और थार लवर्स इसकी रेंज को लेकर ज्यादा उम्मीद कर रहे हैं. मगर इससे जुड़ी अधिक जानकारी कार पेश किए जाने के बाद ही सामने आएगी. 

गौरतलब है कि Mahindra, अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को नया विस्तार देने की तैयारी कर रही है. अभी कुछ वक्त पहले ही कंपनी द्वारा Thar के किफायती रियल व्हील ड्राइव (RWD) को पेश किया था, जो एक मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी के तौर पर ग्राहको के लिए लाई गई थी. अब ऐसे में इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को लाना कंपनी के लिए बड़ी चुनौती जैसी होगी. हासिल जानकारी के मुताबिक Mahindra, न्यू Electric Thar के डिजाइन से लेकर, उसके चेचिस तक सब पर काम कर रही है. उम्मीद है कि ये थार लवर्स को खुश करेगी.

Source : News Nation Bureau

Mahindra Thar mahindra thar electric mileage mahindra thar electric teaser Mahindra Thar Electric Mahindra Thar.e
Advertisment
Advertisment
Advertisment