Hyundai की नई SUV लॉन्च, रेट से लेकर फीचर के बारे में जानें सबकुछ यहां

भारत में आज आधिकारिक तौर पर Hyundai ने अपनी नई कार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत केवल 6.50 लाख रुपये रखी है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Hyundai की नई SUV लॉन्च, रेट से लेकर फीचर के बारे में जानें सबकुछ यहां

Hyundai Venue

भारत में आज आधिकारिक तौर पर Hyundai ने अपनी नई कार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत केवल 6.50 लाख रुपये रखी है. Hyundai Venue हुंडई की ओर से कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में पहली कार है. फिलहाल भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट काफी पॉपुलर हो रही है. इस कार में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी दिए हैं. Hyundai Venue में इस बार दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन वाली कार लॉन्‍च हुई है. DCT और MT दोनों ऑप्शन में उपलब्ध नई SUV, E, S, SX, SX dual-tone और SX(O) वाले वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी. आइए जानें इसके सारे वेरिएंट्स के फीचर्स और कीमतों के बारे में

Advertisment

Hyundai Venue E का प्राइस रेंज6.50 लाख रुपये से लेकर 7.75 लाख रुपये है. इस वैरिएंटस में इंजन1.2-पेट्रोल और 1.4-डीजल दोनों है. इसमें 15-इंच स्टील व्हील्स, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS, सेंट्रल लॉकिंग, सिंगल हॉर्न, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक्स, फुल व्हील कवर्स, क्लॉथ अपहोल्सट्री, एडजस्टेबल फ्रंट-सीट हेडरेस्ट, फिक्स्ड रियर-सीट हेडरेस्ट, मैनुअल एयर कंडीशनर, टिल्ट स्टीयरिंग, मैनुअल डे/नाइट इंसाइड रियर व्यू मिरर, फ्रंट पावर विंडो, फ्रंट 12V आउटलेट और टैकोमीटर से भी यह कार लैश होगी.

Hyundai Venue S का प्राइस रेंजइस कार की प्राइस रेंज 7.20 लाख रुपये से लेकर 9.35 लाख रुपये तक है. यह इंजन1.2 पेट्रोल, 1.0 टर्बो-पेट्रोल और 1.4-डीजल

इंजन में उपलब्‍ध है. इसके फीचर्स की बात करें तो ESC एंड व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (केवल DCT), हिल असिस्ट कंट्रोल (केवल DCT), की-लेस एंट्री,  रियर डीफॉगर,  बॉडी कलर्ड विंग मिरर्स, डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल,  रूफ रेल्स, क्रोम ग्रिल, डबल स्टिच क्लॉथ अपहोल्सट्री की सुविधा इसमें मौजूद होगी. वहीं फ्रंट आर्मरेस्ट विद स्टोरेज, लगेज लैम्प, रियर पार्सल ट्रे,  रियर AC वेंट्स,  पावर विंग मिरर्स, ऑल फोर पावर विंडोज,  रियर AC वेंट के नीचे रियर ब्लोअर आउटलेट,  कूल्ड ग्लोव बॉक्स, सन वाइजर विद मिरर भी होगा. 

अन्‍य फीचर्स

  • CD, FM/AM, USB और ब्लूटूथ के साथ 2-DIN ऑडियो सिस्टम
  • हुंडई i-Blue (ऑडियो रिमोट ऐप)
  • स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स
  • फोर स्पीकर्स विद टू-ट्वीटर्स
  • 'सुपरविजन' इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (केवल DCT)
  • माइक्रो-एंटीना

Hyundai Venue SX (प्राइस रेंज9.54 लाख रुपये से लेकर 9.78 लाख रुपये) (इंजन1.0-टर्बो-पेट्रोल, 1.4-डीजल)

फीचर्स

  • 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स
  • फ्रंट प्रोजेक्टर फॉग लैम्प
  • ऑटो हेडलैम्प
  • कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प
  • LED डेटाइम रनिंग लैम्प
  • टर्न इंडीकेटर्स के साथ विंग मिरर्स
  • LED टेल लैम्प
  • एडजस्टेबल रियर-सीट हेडरेस्ट
  • लेदर रैप्ड गियर नॉब और स्टीयरिंग व्हील
  • हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • पावर फोल्डिंग विंग मिरर्स
  • रियर-कैमरा डिस्प्ले ऑन ऑडियो प्लेयर
  • क्रूज कंट्रोल
  • पावर सनरूफ
  • मैप लाइट्स
  • डिजिटल डिस्प्ले के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • Arkamys सिस्टम के साथ 8.0-इंच डिस्प्ले
  • शार्क फिन एंटीना
  • USB चार्जिंग
  • वॉयस रिकॉग्निशन

Hyundai Venue SX+ (प्राइस रेंज9.54 लाख रुपये) (इंजनकेवल 7-स्पीड DCT के साथ 1.0 टर्बो-पेट्रोल)

फीचर्स

  • ESC
  • सिक्योरिटी अलार्म
  • क्रोम डोर हैंडल्स
  • वायरलेस चार्जिंग
  • 8.0-इंच ऑडियो-वीडियो नेवीगेशन
  • OE टेलीमैटिक्स
  • डे/नाइट ऑटो इंटरनल मिरर
  • पुश-बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट की
  • एयर प्यूरीफायर
  • Hyundai Venue SX डुअल-टोन (प्राइस रेंज9.69 लाख रुपये से लेकर 9.93 लाख रुपये)
  • इंजन1.0 टर्बो पेट्रोल, 1.4-डीजल
  • फीचर्स-
  • लेदर सीट्स (फैब्रिक एंड PU)

Hyundai Venue SX (O) (प्राइस रेंज10.60 लाख रुपये से लेकर 10.84 लाख रुपये) (इंजन1.0 टर्बो-पेट्रोल, 1.4-डीजल)

फीचर्स

  • 60:40-रियर सीट्स
  • पुश-बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट की
  • वायरलेस चार्जिंग
  • साइड एंड कर्टन एयरबैग्स
  • ESC एंड व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट
  • ब्रेक असिस्ट सिस्टम
  • क्रोम डोर हैंडल्स
  • स्लाइडिंग सेंटर आर्मरेस्ट
  • सुपरविजन क्लस्टर
  • एयर प्यूरीफायर
  • रियर वाइपर एंड वॉशर
  • कप होल्डर्स के साथ रियर-सीट आर्मरेस्ट
  • 8.0-इंच ऑडियो-वीडियो नेवीगेशन
  • रिमोट के साथ OE टेलीमैटिक्स

Source : News Nation Bureau

Hyundai Venue E Hyundai Venue Hyundai Venue SX Hyundai Venue dual-tone Hyundai Venue S
      
Advertisment