logo-image

नई कार लेने का बना रहे हैं प्लान तो जरा रुकिए, कुछ दिन का इंतजार दिलाएगा सही डील

आज हम आपको उन कारों के बारे में बता रहे हैं जो कि अगले साल यानि कि 2020 में भारतीय बाजार में धूम मचाएंगी.

Updated on: 24 Dec 2019, 11:56 AM

New Delhi:

भारतीय कार बाजार के लिए साल 2019 कोई खास नहीं रहा, लेकिन कार कंपनियों को आने वाले साल 2020 से काफी उम्मीदें हैं. अगर बात नई कारों की करें तो 2019 में कई नई कार कंपनियों ने एंट्री ली है. भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इस साल कई बड़े बदलाव हुए, जिसके चलते इंडस्ट्री उतार चढ़ाव से गुजरी. आज हम आपको उन कारों के बारे में बता रहे हैं जो कि अगले साल यानि कि 2020 में भारतीय बाजार में धूम मचाएंगी.

Hyundai

Hyundai ने इस साल अपनी नई कार Aura को पेश किया और अगले साल कंपनी इस नई कार को लॉन्च करने वाली है. जानकारी के अनुसार यह कार 21 जनवरी, 2020 को लॉन्च की जाएगी. इंजन और पावर की बात की जाए तो Aura में 1.2 लीटर का पेट्रोल, 1.2 लीटर का डीजल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन बीएस-6 वाला होगा.

यह भी पढ़ें- साल 2020 में आने वाली इलेक्ट्रिक कारें अब होंगी और ज्यादा हाईटेक, अब तो ले ही डालो

Tata Nexon Electric

Tata Nexon Electric को इस हाल में पेश किया गया है. अब अगले साल इस इलेक्ट्रिक कार को पेश किया जाएगा. पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में इस इलेक्ट्रिक कार में 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी है जो कि 129ps की पावर और 245 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है.

Tata Altroz

Tata Motors ने हाल ही में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Altroz को पेश किया. अब अगले साल इस कार को लॉन्च किया जाएगा. इंजन और पावर की बात की जाए तो इसमें 1199cc का बीएस-6 इंजन दिया गया है जो कि 85 Hp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं दूसरा 1497cc का टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 89 Hp की पावर और 200 Nm टॉर्क जेनरेट करता है.

Kia Carnival

Kia Motors जल्द ही अब अपनी नई कार Kia Carnival लेकर आ रही है. दावा किया जा रहा है कि इस कार में 2.2 लीटर का BS-6 डीजल इंजन होगा.

MG ZS EV

MG भारतीय बाजार में Hector की कामयाबी के बाद अब ZS EV को लेकर आएगी. इस कार को दिसंबर में पेश किया गया और इसे 2020 में लॉन्च किया जाएगा. पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में इस इलेक्ट्रिक कार में 44.5kWh लिक्विड कूल्ड लिथियम ऑयन बैटरी दी है. दावा किया जा रहा है कि यह कार फुल चार्जिंग में 340km की दूरी तय कर सकती है.