logo-image

अब सस्ते में मिलेगी शानदार SUV, MG Hector की कीमतों में भारी गिरावट

एमजी हेक्टर की कीमतों में अब 1.29 लाख रुपये की कमी की गई है. वहीं एमजी हेक्टर प्लस की कीमत अब 1.37 लाख रुपये कम हो गई है. यानि ग्राहकों को दोनों कार की खरीद पर लाखों का सीधा मुनाफा होने वाला है.

Updated on: 23 Sep 2023, 07:53 PM

नई दिल्ली:

कार खरीदने के ख्याल में हो? तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. दरअसल एक मशहूर कार निर्माता कंपनी ने अपनी वाहनों की कीमत कई गुना कम कर दी है, यानि पहले के मुकाबले ये वाहन लाखों रुपये सस्ते में मिल रहे हैं. दरअसल फेमस कार कंपनी एमजी मोटर इंडिया भारतीय ऑटो बाजार को बड़ा तोहफा देने जा रही है, जिसके तहत कंपनी ने अपनी दो कारें- हेक्टर और हेक्टर प्लस की कीमत घटा दी है. मालूम हो कि ये दोनों ही कारें कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में शामिल हैं...

बता दें कि जहां एमजी हेक्टर की कीमतों में अब 1.29 लाख रुपये की कमी की गई है. वहीं एमजी हेक्टर प्लस की कीमत अब 1.37 लाख रुपये कम हो गई है. यानि ग्राहकों को दोनों कार की खरीद पर लाखों का सीधा मुनाफा होने वाला है. मालूम हो कि कीमतों में ये भारी गिरावट दोनों एसयूवी के डीजल वेरिएंट में देखने को मिली है. 

चलिए अब कीमत पर गौर फरमाएं...

अगर एमजी हेक्टर की बात करें तो, भारत में इसकी कीमत अब 14.73 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 21.73 लाख रुपये तक पहुंच रही हैं. वहीं इसके अलग-अलग वेरिएंट की कीमत में काफी बदलाव किए गए हैं. जिसमें स्टाइल एमटी वेरिएंट, सेवी प्रो वेरिएंट, डीजल वेरिएंट और स्मार्ट प्रो वेरिएंट शामिल हैं... चलिए जानें...

एमजी हेक्टर के स्टाइल एमटी वेरिएंट की कीमत में 27,000 रुपये की कटौती की गई है. अब स्टाइल 1.5पी एमटी की नई कीमत 14.73 लाख रुपये है, जो पहले 15 लाख रुपये थी. वहीं  सेवी प्रो 1.5पी सीवीटी वेरिएंट की कीमत को भी 66,000 रुपये तक घटाया गया है. सेवी प्रो 1.5पी सीवीटी की कीमत 22.39 लाख रुपये से घटकर 21.73 लाख रुपये हो गई है. साथ ही साथ अगर इसके डीजल वेरिएंट को देखें तो, शाइन 2.0D MT की एक्स शोरूम कीमत अब 17.99 लाख रुपये कर दी गई है, जिसमें 86,000 रुपये की कटौती हुई है. यानि शाइन 2.0डी एमटी की कीमत 18.85 लाख रुपये से घटकर 17.99 लाख रुपये हो गई है. जबकि स्मार्ट प्रो 2.0D MT की कीमत में 1.29 लाख रुपये की कटौती हुई है, जिसके बाद स्मार्ट प्रो 2.0डी एमटी की कीमत 21.29 लाख रुपये से घटाकर 20 लाख रुपये तय की गई है. 

बिल्कुल इसी तरह, एमजी हेक्टर प्लस की कीमतों में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है. इनमें शार्प प्रो, सेवी प्रो और स्मार्ट वेरिएंट शामिल हैं. बता दें कि जहां एमजी हेक्टर प्लस एसयूवी स्मार्ट 1.5पी एमटी 7एस की कीमत 18 लाख रुपये से घटकर 17.50 लाख रुपये तय की गई है, वहीं शार्प प्रो 1.5पी एमटी 6एस की कीमत 20.81 लाख रुपये से घटकर 20.15 लाख रुपये, शार्प प्रो 1.5पी एमटी 7एस की कीमत 20.96 लाख रुपये से घटकर 20.15 लाख रुपये, शार्प प्रो 1.5पी सीवीटी 6एस की कीमत 22.14 लाख रुपये से घटकर 21.48 लाख रुपये हो गई है.