/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/07/autoexpo-49.jpg)
Auto Expo( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))
एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने यहां चल रहे ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में शुक्रवार को प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ग्लोस्टर और बहुद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) जी10 को प्रदर्शित किया. कंपनी ने कहा कि इन दो नये मॉडलों को इस साल बाद में बाजार में उतारा जाएगा. कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा, 'ग्लोस्टर और जी10 को उतारकर हम लग्जरी एसयूवी और एमपीवी श्रेणी में प्रवेश कर जाएंगे. हमें भरोसा है कि सर्वश्रेष्ठ फीचरों, विशेषताओं तथा प्रदर्शन के दम पर ग्लोस्टर लग्जरी एसयूवी श्रेणी में नया मानदंड स्थापित करेगा और जी10 भी इसका अनुसरण करेगा.'
ये भी पढ़ें: Auto Expo 2020: हुंडई मोटर ने नई क्रेटा SUV बाजार में पेश किया
जी10 को अभी ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पश्चिम एशियाई देशों, दक्षिणी अमेरिकी देशों और आसियान देशों में बेचा जा रहा है. इससे किया मोटर्स के एमपीवी कार्निवल को टक्कर मिलने का अनुमान है. एमजी मोटर्स इस साल ऑटो एक्सपो में अब तक हैचबैक, सेडान और यूटिलिटी व्हीकल श्रेणियों में 14 उन्नत मॉडलों को प्रदर्शित कर चुकी है.
Source : Bhasha