logo-image

2012 के बाद पहली बार मारूति सुजूकी (Maruti Suzuki) ने बंद किया प्रोडक्शन, जानें क्यों

मारूति सुजूकी (Maruti Suzuki) के हरियाणा के गुड़गांव और मानेसर प्लांट में 7 सितंबर और 9 सितंबर को प्रोडक्शन बंद रहेगा.

Updated on: 05 Sep 2019, 12:34 PM

नई दिल्ली:

ऑटो सेक्टर (Auto Sector) में आई मंदी लगातार भयावह होती जा रही है. ताजा मामले में मारूति सुजूकी (Maruti Suzuki) ने बड़ा फैसला ले लिया है. कंपनी ने हरियाणा के प्लांट्स में 2 दिन प्रोडक्शन बंद रखने का फैसला किया है. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मारूति सुजूकी के हरियाणा के गुड़गांव और मानेसर प्लांट में 7 सितंबर और 9 सितंबर को प्रोडक्शन बंद रहेगा. कंपनी ने इन दोनों दिन को 'नो प्रोडक्शन डे' घोषित किया हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2012 के बाद कंपनी ने पहली बार उत्पादन बंद करने का निर्णय लिया है. बता दें कि 7 सितंबर को शनिवार और 9 सितंबर को सोमवार है. चूंकि रविवार को कंपनी में कामकाज बंद रहता है. इसलिए लगातार तीन दिन उत्पादन बंद रहेगा.

यह भी पढ़ें: HDFC Bank और PNB के बाद आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने भी ले लिया बड़ा फैसला

अगस्त में मारूति की बिक्री 32.7 फीसदी घटी
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया की बिक्री अगस्त महीने में 32.7 फीसदी घटकर 1,06,413 वाहन रह गई है. इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी की बिक्री 1,58,189 इकाई रही थी. कंपनी के मुताबिक अगस्त में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 34.3 फीसदी घटकर 97,061 इकाई रह गई, जो अगस्त, 2018 में 1,47,700 इकाई थी. कंपनी की ऑल्टो और वैगन आर की बिक्री इस दौरान 71.8 फीसदी घटकर 10,123 वाहन दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: रिजर्व बैंक (RBI) के इस आदेश से करोड़ों लोगों को डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा आसान

अगस्त में मारूति सुजूकी का उत्पादन 33.99 फीसदी घटा
अगस्त के दौरान मारूति सुजूकी का उत्पादन 33.99 फीसदी घट गया है. बता दें कि कंपनी पिछले 7 महीने से लगातार प्रोडक्शन को घटा रही है. कंपनी ने अगस्त में 1,11,370 यूनिट का उत्पादन किया था. कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 1,68,725 यूनिट बनाई गई थी.