logo-image

मारूति सुजूकी (Maruti Suzuki) की बिक्री बढ़ी तो बजाज ऑटो की घटी

मारूति सुजूकी (Maruti Suzuki) द्वारा जारी बयान के मुताबिक इस साल अक्टूबर में घरेलू बाजार में भी उसकी बिक्री 4.5 प्रतिशत बढ़कर 1,44,277 इकाई रही.

Updated on: 01 Nov 2019, 04:22 PM

नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजूकी (Maruti Suzuki) की कुल बिक्री अक्टूबर में 4.5 प्रतिशत बढ़कर 1,53,435 इकाई पर रही. कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक साल पहले के इसी महीने में कंपनी ने 1,46,766 गाड़ियां बेची थीं. मारूति सुजूकी द्वारा जारी बयान के मुताबिक इस साल अक्टूबर में घरेलू बाजार में भी उसकी बिक्री 4.5 प्रतिशत बढ़कर 1,44,277 इकाई रही. अक्टूबर 2018 में यह आंकड़ा 1,38,100 वाहनों पर था. ऑल्टो , वैगन आर और एस - प्रेसो समेत कंपनी की मिनी कारों की बिक्री इस दौरान 13.1 प्रतिशत घटकर 28,537 वाहन रह गई. एक साल पहले अक्टूबर महीने में यह आंकड़ा 32,835 इकाई पर था.

यह भी पढ़ें: भारत में बुलियन बैंकिंग को लेकर चर्चाएं शुरू, आम आदमी को होंगे बड़े फायदे

इसी तरह स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट वाहन खंड में कंपनी की बिक्री 15.9 प्रतिशत बढ़कर 75,094 इकाई हो गई, जो अक्टूबर 2018 में 64,789 इकाई थी. कंपनी की मध्यम आकार की सेडान कार सियाज की बिक्री 39.1 प्रतिशत घटकर 2,371 इकाई पर आ गई। पिछले साल इसी महीने में उसने 3,892 सियाज कारें बेची थीं. यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा , एस क्रॉस और अर्टिगा की बिक्री बढ़कर 23,108 इकाई पर रही , जो एक साल पहले इसी महीने में 20,764 इकाई पर थी। कंपनी का निर्यात 5.7 प्रतिशत बढ़कर 9,158 इकाई रहा, जो एक साल पहले अक्टूबर में 8,666 वाहनों पर था.

यह भी पढ़ें: सारी मोबाइल कंपनियां हो जाएंगी धराशायी, अब ये कंपनी फोन करने के देगी पैसे

बजाज ऑटो की बिक्री अक्टूबर में 9 प्रतिशत घटी
बजाज ऑटो लिमिटेड की अक्टूबर महीने में कुल बिक्री 9 प्रतिशत गिरकर 4,63,208 इकाई रही. एक साल पहले के इसी महीने में कंपनी ने 5,06,699 वाहनों की बिक्री की थी. बजाज ऑटो ने शेयर बाजारों को बताया कि इस साल अक्टूबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 13 प्रतिशत गिरकर 2,78,776 वाहन रही. अक्टूबर 2018 में उसने 3,19,942 गाड़ियां बेची थीं. इस दौरान घरेलू बाजार में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 14 प्रतिशत गिरकर 2,42,516 इकाइयों पर रही, जो एक साल पहले इसी महीने 2,81,582 इकाइयों पर थी.

यह भी पढ़ें: क्रेडिट स्कोर (Credit Score) खराब है कोई बात नहीं, हम आपको बताएंगे इसे कैसे सही करें

कंपनी ने कहा कि कॉमर्शल वाहनों की बिक्री अक्टूबर में 36,260 इकाई रही. अक्टूबर 2018 में उसने 38,360 कॉमर्शल गाड़ियों की बिक्री की थी. इस दौरान, बिक्री में 5 प्रतिशत की गिरावट आई. कंपनी ने कहा कि वाहनों के निर्यात में भी कमी आई है. अक्टूबर 2019 में वाहन निर्यात एक प्रतिशत गिरकर 1,84,432 इकाई पर रहा. एक साल पहले की इसी महीने उसने 1,86,757 वाहनों का निर्यात किया था.

यह भी पढ़ें: बिजनेस शुरू करने के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan) कैसे लें, जानें इसे पाने का पूरा तरीका

एमजी मोटर ने 3,536 एसयूवी हेक्टर बेची
एमजी मोटर इंडिया ने अक्टूबर महीने में एसयूवी हेक्टर की 3,536 इकाइयों की खुदरा बिक्री की है. कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। एमजी मोटर ने बयान में कहा कि यह कंपनी का पहला मॉडल है, जिसे इस साल जून में पेश किया गया था. हेक्टर की 38,000 इकाइयों की बुकिंग हो चुकी है. कंपनी ने 21,000 इकाइयों की बुकिंग मिलने के बाद जुलाई में बुकिंग बंद कर दी थी. कंपनी ने 29 सितंबर से हेक्टर की बुकिंग फिर से शुरू की है. वह उत्पादन बढ़ाने की योजना बना रही है.