होंडा सिटी और ह्युंडई वेरना को पछाड़ लगातार तीसरे साल नंबर-1 बनी Maruti Ciaz

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कार 'Ciaz' लगातार तीसरे साल मिड साइज्ड सेडान कार श्रेणी में शीर्ष पर रही.

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कार 'Ciaz' लगातार तीसरे साल मिड साइज्ड सेडान कार श्रेणी में शीर्ष पर रही.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
होंडा सिटी और ह्युंडई वेरना को पछाड़ लगातार तीसरे साल नंबर-1 बनी Maruti Ciaz

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कार 'Ciaz' लगातार तीसरे साल मिड साइज्ड सेडान कार श्रेणी में शीर्ष पर रही. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इस श्रेणी में Ciaz की टक्कर होंडा सिटी और ह्युंडई वेरना से थी. मारुति ने कहा कि 2018-19 में 46,000 से अधिक सियाज कारों की बिक्री हुई. सिडैन कार के बाजार में सियाज की हिस्सेदारी करीब 30 प्रतिशत रही.

Advertisment

कंपनी ने बताया कि लॉन्चिंग के बाद से अब तक कुल 2.56 लाख से अधिक सियाज कारें बिकी हैं. सियाम (सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) के आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2018-19 में मिड साइज सिडैन कार सेगमेंट में सियाज के बाद होंडा सिटी दूसरे स्थान पर रही. इस दौरान 41,072 होंडा सिटी कारों की बिक्री हुई. ह्यूंदै की वरना 39,568 यूनिट बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही.

ये भी पढ़ें: भारत में KTM ने बढ़ाएं बाइक्स के दाम, जानें क्या है नई कीमत

वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार, 2018-19 में मिड साइज्ड सेडान कार श्रेणी में होंडा सिटी दूसरे स्थान पर रही. इस दौरान 41,072 होंडा सिटी कारों की बिक्री हुई, जबकि वेरना की 39,568 इकाइयां बिकी और वह तीसरे स्थान पर रही.

बता दें कि कंपनी ने हाल ही में सियाज का नया वेरिएंट पेश किया है. यह 1.5 लीटर डीजल और पेट्रोल दोनों मॉडलों में आती है.

Source : PTI

Maruti Suzuki s Ciaz leader for the third consecutive year
      
Advertisment