logo-image

मारूति सुजूकी (Maruti Suzuki) ने Ertiga का ये वैरिएंट किया लॉन्च, जानें क्या है खास

मारूति सुजूकी के नए एमिशन नॉर्म्स वाले इंजन BS6 मारूति अर्टिगा की कीमत 7.54 लाख से 10.05 लाख रुपये है.

Updated on: 31 Jul 2019, 05:46 PM

नई दिल्ली:

मारूति सुजूकी (Maruti Suzuki) ने BS6 पेट्रोल इंजन वाली Ertiga लॉन्च कर दिया है. इसी के साथ नए पेट्रोल इंजन वाली अर्टिगा की कीमत में करीब 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी भी हो गई है. नए एमिशन नॉर्म्स वाले इंजन BS6 मारूति अर्टिगा की कीमत 7.54 लाख से 10.05 लाख रुपये है. बता दें कि सिर्फ पेट्रोल इंजन वाली मारूति अर्टिगा की कीमत 7.44 लाख से 9.95 लाख रुपये थी.

यह भी पढ़ें: कार प्रेमियों के लिए खुशखबरी! अगस्त में ये 5 शानदार कारें होंगी लॉन्च, पढ़ें पूरी जानकारी

हाल ही में अर्टिगा का CNG मॉडल लॉन्च किया था
बता दें कि मारूति सुजूकी ने हाल ही में अर्टिगा का CNG मॉडल लॉन्च किया था. वहीं अब कंपनी ने BS6 पेट्रोल इंजन वाली Ertiga को कार प्रेमियों के लिए लॉन्च किया है. कंपनी ने पिछले शुक्रवार को फैक्टरी से लगी हुई CNG किट के साथ अर्टिगा को लॉन्च किया था. CNG मॉडल की शुरुआती कीमत 8.87 लाख रुपये रखी गई है.

यह भी पढ़ें: भारत की सड़कों पर 2020 में दौड़ेगी Tesla कार : एलन मस्क

Ertiga के VXI वैरिएंट में CNG का विकल्प ग्राहकों को मिल रहा है. मारूति सुजूकी ने दावा किया है कि CNG वैरिएंट से लोगों को 26.20 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का मायलेज मिलेगा. अर्टिगा CNG मॉडल में K15B 1.5-लीटर इंजन लगा हुआ है. यह इंजन 92 hp का पावर और 122 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है.

और पढ़ें: रिकॉर्ड कार उत्पादन के बावजूद टेस्ला को 40.8 करोड़ का शुद्ध घाटा

मारूति की डीजल इंजन वाली कारें बंद करने की योजना
मारूति ने घोषणा की वह अप्रैल 2020 से डीजल इंजन वाली कारों का उत्पादन बंद कर देगी. गौरतलब है कि BS6 एमिशन नॉर्म्स अप्रैल 2020 से सभी नई गाड़ियों में लागू हो जाएगा.