कार लेने की सोच रहे हैं तो 5 लाख रुपए से कम की इन दो कारों पर भी डालें नजर

इन कारों को खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए तैयार किया जा रहा है जिनका बजट 5 लाख रुपये से कम है.

इन कारों को खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए तैयार किया जा रहा है जिनका बजट 5 लाख रुपये से कम है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

क्या आप भी कार लेने की सोच रहे हैं तो ये खबर बिल्कुल आपके लिए है. दरअसल मारुति सुजुकी भारते में अपनी दो नई कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जानकारी के अनुसार दोनों ही कारें एंट्री-लेवल सेगमेंट में आएंगी. यानी इन कारों को खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए तैयार किया जा रहा है जिनका बजट 5 लाख रुपये से कम है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति अपनी इन दो कारों की टेस्टिंग कर रही है.

Advertisment

दरअसल BS6 और नए सेफ्टी नॉर्म्स को देखते हुए एंट्री लेवल सेगमेंट में एक बड़ा गैप आ गया है. इस सेगमेंट में सबसे कम कॉम्पिटीशन है जिसका फायदा मारुति उठाना चाहती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति जिन दो कारों को उतारने की तैयारी कर रही है उनमें, पहला 800 सीसी इंजन वाला मॉडल है. वही, दूसरा 1-लीटर इंजन वाला मॉडल है जिसे कंपनी की तरफ से अभी डिवेलप किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Kia ला रही फीचर से भरी हुई नई छोटी SUV, जानें क्या हैं खूबियां

Alto और Celerio की जगह लेंगी ये कारें

बता दें कि इस सेगमेंट में अभी मारुति अपनी 800 सीसी वाली Alto और 1-लीटर इंजन वाली Celerio की बिक्री कर रही है.

इन कोडनेम से हो रही है टेस्टिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 800 सीसी वाली कार का कोडनेम YOM है जो Alto की जगह लेगी. वहीं, 1 लीटर इंजन वाली कार का कोडनेम YNC है जो Celerio की जगह लेगी. 800 सीसी वाली कार (कोडनेम YOM) इस साल के अंत में भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है. वहीं, 1-लीटर इंजन वाली कार ( कोडनेम YNC) साल 2021 के फेस्टिव सीजन में लॉन्च हो सकती है.

Source : News State

car
      
Advertisment