Advertisment

नवंबर में इतने प्रतिशत गिरी Maruti Suzuki की बिक्री, कंपनी ने जारी किया बयान

कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री नवंबर महीने में 1.9 प्रतिशत गिरकर 1,50,630 इकाइयों पर आ गई. कंपनी ने रविवार को इसकी जानकारी दी.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
नवंबर में इतने प्रतिशत गिरी Maruti Suzuki की बिक्री, कंपनी ने जारी किया बयान

Maruti Suzuki( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री नवंबर महीने में 1.9 प्रतिशत गिरकर 1,50,630 इकाइयों पर आ गई. कंपनी ने रविवार को इसकी जानकारी दी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल नवंबर में उसने 1,53,539 इकाइयों की बिक्री की थी. कंपनी ने कहा कि आलोच्य माह (Reporting month) के दौरान उसकी घरेलू बिक्री पिछले साल की 1,46,018 इकाइयों की तुलना में 1.6 प्रतिशत गिरकर इस साल 1,43,686 इकाइयों पर आ गई.

इस दौरान आल्टो और वैगनआर समेत मिनी श्रेणी के वाहनों की बिक्री 29,954 इकाइयों से 12.2 प्रतिशत कम होकर 26,306 इकाइयों पर आ गई.

हालांकि इस दौरान स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी की बिक्री 7.6 प्रतिशत बढ़कर 78,013 इकाइयों पर पहुंच गई. मध्यम आकार के सेडान वाहन सिआज की बिक्री इस दौरान 3,838 इकाइयों से गिरकर 1,448 इकाइयों पर आ गई.

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki India sales down 1 9 percent in November at 150 630 units

विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 1.3 प्रतिशत गिरकर 23,204 इकाइयों पर आ गई. कंपनी ने कहा कि आलोच्य महीने के दौरान निर्यात भी 7.7 प्रतिशत गिरकर 6,944 इकाइयों पर आ गया. 

Auto News Maruti Maruti Suzuki
Advertisment
Advertisment
Advertisment