Advertisment

1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ Maruti Ertiga हुई लॉन्‍च, कीमत सिर्फ इतने से शुरू

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी Ertiga MPV को नए 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ लांच किया है. यह इंजन अर्टिगा के VDI, ZDI और ZDI+ वेरियंट में मिलेगा.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ  Maruti Ertiga हुई लॉन्‍च,  कीमत सिर्फ इतने से शुरू

Maruti suzuki ertiga

Advertisment

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी Ertiga MPV को नए 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ लांच किया है. यह इंजन अर्टिगा के VDI, ZDI और ZDI+ वेरियंट में मिलेगा. नए इंजन वाली Maruti Ertiga की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.86 लाख रुपये है. वहीं टॉप वेरिएंट 'ZDi+' की कीमत 11 लाख रुपये तक रखी गई है. डीडीआईएस (DDIS) 225 इंजन के साथ इस मॉडल में 6-स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन होगा. कंपनी के अनुसार इस नई अर्टिगा का माइलेज 24.20 किलोमीटर प्रति लीटर होगा. नवंबर 2018 से लेकर अप्रैल 2019 की अवधि के दौरान कंपनी नई अर्टिगा की 40,000 यूनिट बेच चुकी है.

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्‍ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आर. एस. कल्‍सी ने कहा कि उपभोक्‍ताओं की जरूरतों को ध्‍यान में रखकर अगली पीढ़ी की अर्टिगा को 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है. उन्‍होंने कहा कि कंपनी को पूरा भरोसा है कि नए इंजन विकल्‍प के साथ शहरी एमपीवी सेगमेंट में अर्टिगा की लोकप्रियता और बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki के बाद अब Tata Motors ने डीजल कार को नहीं बनाने का किया ऐलान

इससे पहले मारुति ने अपनी मिड-साइज सेडान सियाज को 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्‍च किया था. उल्‍लेखनीय है कि कंपनी ने घोषणा की है कि वह 1 अप्रैल 2020 से अपने सभी डीजल मॉडल का उत्‍पादन बंद करेगी.

1.5 litre DDIS 225 Diesel Engine कार की कीमत-

VDi 9.86 लाख
ZDi 10.69 लाख
ZDi+  11.20 लाख

Source : News Nation Bureau

Auto News Maruti Maruti suzuki new ertiga Maruti Suzuki Ertiga
Advertisment
Advertisment
Advertisment