मारुति ने पेश की BS-VI मानक वाली ईको वैन, जानें कीमत और खासियत

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बहु-उद्देश्यीय वाहन ईको वैन का भारत चरण (बीएस)-6 उत्सर्जन मानकों को पूरा करने वाला संस्करण पेश करने की शुक्रवार को घोषणा की.

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बहु-उद्देश्यीय वाहन ईको वैन का भारत चरण (बीएस)-6 उत्सर्जन मानकों को पूरा करने वाला संस्करण पेश करने की शुक्रवार को घोषणा की.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
मारुति ने पेश की BS-VI मानक वाली ईको वैन, जानें कीमत और खासियत

Maruti Suzuki India( Photo Credit : (फोटो-Maruti Suzuki ऑफिशियल वेबसाइट))

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बहु-उद्देश्यीय वाहन ईको वैन का भारत चरण (बीएस)-6 उत्सर्जन मानकों को पूरा करने वाला संस्करण पेश करने की शुक्रवार को घोषणा की. दिल्ली में शोरूम पर इसकी कीमत 3.8 लाख- 6.84 लाख रुपये की बीच होगी. देश के अन्य भागों में इसकी कीमत 3.9लाख रुपये से लेकर 6.94 लाख रुपये के बीच होगी.

Advertisment

और पढ़ें: BSVI लागू होने पर सस्ती पेट्रोल गाड़ियों की बिक्री बढ़ने का अनुमान

मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, 'बीएस-6 मानकों वाली ईको से स्वच्छ पर्यावरण को लेकर हमारी प्रतिबद्धता और मजबूत होगी.' यह कंपनी का नौवां मॉडल है जिसे प्रदूषण नियंत्रण के नए मानकों वाले इंजन के साथ पेश किया गया है.

बता दें कि पिछले साल ईको की बिक्री एक लाख इकाई से ऊपर रही. यह 2018 के मुकाबले 36 प्रतिशत अधिक है. ईको को मारुति ने जनवरी 2010 में पेश किया गया. इसकी अब तक कुल बिक्री 6.5 लाख इकाई के आंकड़े से ऊपर है. 

Auto News in Hindi Maruti Suzuki India Maruti Maruti Van Eeco Maruti BS VI
Advertisment